राजन की शादी 18 नवंबर को होनी है. अपनी शादी के कार्ड को लेकर राजन कुछ नया करना चाहते थे. वह बताते हैं कि उनके मन में काफी दिन से यह बात थी कि उनकी शादी के कार्ड अंग्रेजी-हिंदी में ना होकर हरियाणावीं में छपे हो.
Trending Photos
फतेहाबाद: हरियाणा के एक युवक की शादी का कार्ड (Wedding Card) सोशल मीडिया पर खूबर शेयर किया जा रहा है. इस शादी के कार्ड की खासियत यह है कि यह हिंदी-अंग्रेजी-उर्दू या पंजाबी में नहीं बल्कि ठेठ हरियाणवी में लिखा गया है. फतेहाबाद (Fatehabad) जिले में रतिया तहसील के भरपूर गांव में रहने वाले राजन खन्ना ने अपनी शादी का अनोखा कार्ड छपवाया है. राजन की शादी 18 नवंबर को होनी है. अपनी शादी के कार्ड को लेकर राजन कुछ नया करना चाहते थे. वह बताते हैं कि उनके मन में काफी दिन से यह बात थी कि उनकी शादी के कार्ड अंग्रेजी-हिंदी में ना होकर हरियाणावीं में छपे हो.
राजन ने इसी उद्देश्य के साथ कई जगह कोशिश की और इसमें वह सफल भी हुए. इस कार्ड को पढ़ने पर ही आपको लगेगा कि ये खाटी हरियाणवी लहजे में भेजा गया निमंत्रण हैं. 'न्यौ चालेगा प्रोग्राम...'
राजन खन्ना ने मीडिया को बताया, 'मेरी शादी 18 नवंबर की तय हुई है. हिंदी-इंग्लिश में तो सभी लोग शादी के कार्ड छपवाते हैं लेकिन मुझे मेरी मां बोली हरियाणवी से बहुत प्यार है. मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं हरियाणवी बोली में कार्ड छपवाऊं....
यह भी पढ़ेंः- पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेशः दो पेड़ों की होगी शादी, बांटे गए कार्ड
.....मैं कई प्रिंटिंग प्रेस में गया. लेकिन ज्यादातर ने यही कहा कि इसमें समय बहुत लगेगा. नहीं पाएगा. आखिरकार मुझे एक प्रिंटिंग प्रेस ऐसी मिल ही गई जिसने इस काम को करने में हामी भर दी.'
यह भी पढ़ेंः- राजस्थान में शादी के लिए छपा अनोखा कार्ड, मांगा गिफ्ट में PM मोदी के लिए वोट
अब गांव वाले और रिश्तेदार राजन की इस अनोखी पहल का स्वागत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी जिस किसी क