भारत के 'खास दोस्त' पर चीन की तिरछी नजर, PM मोदी के बाद इस देश को दी बधाई, जानिए क्या है वजह
topStories1hindi485060

भारत के 'खास दोस्त' पर चीन की तिरछी नजर, PM मोदी के बाद इस देश को दी बधाई, जानिए क्या है वजह

पीएम मोदी की ओर से मिली शुभकामनाओं पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्‍हें धन्‍यवाद दिया.

भारत के 'खास दोस्त' पर चीन की तिरछी नजर, PM मोदी के बाद इस देश को दी बधाई, जानिए क्या है वजह

बीजिंग: चीन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को संसदीय चुनाव में एकतरफा जीत पर शुभकामनाएं दीं और साथ ही निर्बाध चुनाव कराने के लिए उनकी सरकार की सराहना भी की. हसीना के नेतृत्व में अवामी लीग नीत महागठबंधन ने गत रविवार को हुए आम चुनावों में 299 में से 288 सीटों पर जीत हासिल की है. विपक्षी मोर्चा केवल सात सीटे ही हासिल कर पाया था. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने हसीना को बधाई देते हुए कहा, ‘‘करीबी दोस्त और मित्रवत पड़ोसी के तौर पर हमने गौर किया कि बांग्लादेश में चुनाव सुचारू रूप से हुए. ’’


लाइव टीवी

Trending news