China: McDonald's से ऑर्डर किए बर्गर में निकले जिंदा कीड़े, महिला ने शेयर किया वीडियो
Advertisement
trendingNow1915230

China: McDonald's से ऑर्डर किए बर्गर में निकले जिंदा कीड़े, महिला ने शेयर किया वीडियो

Live Worms Inside McDonald's Burger: यांग ने बताया कि उसने अपने बच्चों के लिए चार बर्गर ऑनलाइन ऑर्डर किए थे. महिला ने दावा किया कि जब कुछ घंटों के बाद बच्चों ने खाने के लिए पैकेट खोला तो बर्गर के बन पर जिंदा कीड़े चलते हुए नजर आए.

बर्गर में निकले जिंदा कीड़े | फोटो साभार: ग्लोबल टाइम्स

बीजिंग: फास्ट फूड खाने के शौकीन लोगों को बर्गर (Burger) बहुत पसंद होता है. बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी बर्गर खाना पसंद करते हैं. आउटलेट्स पर वेज बर्गर, चिकन बर्गर, एग बर्गर और कई तरह के बर्गर मिलते हैं. लेकिन सोचिए अगर आप अपना पसंदीदा बर्गर खा रहे हों और अचानक उसमें कीड़े निकलने लगें. ऐसा ही चीन में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ. महिला ने पॉपुलर फूड चेन मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के बर्गर में जिंदा कीड़े निकलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

बर्गर में निकले जिंदा कीड़े

ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, McDonald's से हैमबर्गर ऑर्डर करने वाली महिला यांग ने बताया कि उसने अपने बच्चों के लिए चार बर्गर ऑनलाइन ऑर्डर किए थे. महिला ने दावा किया कि जब कुछ घंटों के बाद बच्चों ने खाने के लिए पैकेट खोला तो बर्गर के बन पर जिंदा कीड़े चलते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- पानी पीते हुए चीता को मगरमच्छ ने यूं दबोचा, 27 सेकंड का Video उड़ा देगा होश

VIDEO

उस दिन क्या हुआ था?

यांग ने कहा कि मेरे बच्चे सुबह ही दो बर्गर खा चुके थे. हालांकि उन दो बर्गर में कोई कीड़ा नहीं था. लेकिन दोपहर में जब बच्चों ने बाकी बचे दो बर्गर खाने के लिए पैकेट खोला तो बर्गर में जिंदा कीड़े चलते हुए मिले. इसके बाद यांग ने McDonald's में शिकायत की.

मैकडॉनल्ड्स ने खारिज किया महिला का दावा

हालांकि McDonald's ने महिला के दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि नॉर्थ चीन के शन्सी (Shanxi) प्रांत में आर्डर किए गए हैमबर्गर में जिंदा कीड़े निकलने की बात गलत है. ऐसा हो ही नहीं सकता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर में 30 लोगों की दर्दनाक मौत

McDonald's का कहना है कि हैमबर्गर को आउटलेट में अधिक तापमान पर फ्राई या बेक किया जाता है. इतने तापमान में कोई कीड़ा या उसके अंडे जीवित रह ही नहीं सकते.

LIVE TV

Trending news