पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) ने गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) की खूबसूरती दर्शाने के लिए कुछ फोटो शेयर की थीं. ठंड के मौसम में रंग बिरंगे फूलों के चलते यहां की वादियां खूबसूरत हो जाती हैं.
Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)का अधूरा ज्ञान एक बार फिर उनकी बेइज्जती का कारण बना है. सोशल मीडिया पर लोग इमरान का मजाक उड़ा रहे हैं और इसमें उनके अपने देश के लोग भी शामिल हैं. दरअसल, उन्होंने रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें से एक तस्वीर अमेरिका के कैलिफोर्निया की थी. इसे लेकर लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और पाकिस्तान को फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
अपनी गलती का अहसास होने पर इमरान खान (Imran Khan) ने तुरंत पुराने ट्वीट को डिलीट करते हुए नया ट्वीट किया, लेकिन तब तक उनकी ‘नासमझी’ का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान की खूबसूरती दर्शाने के लिए कुछ फोटो शेयर की थीं. ठंड के मौसम में रंग बिरंगे फूलों के चलते यहां की वादियां खूबसूरत हो जाती हैं. हालांकि, इस खूबसूरती को दर्शाने के चक्कर में इमरान अमेरिका की फोटो भी पोस्ट कर गए.
ये भी पढ़ें -Barack Obama ने 41 साल पहले पहनी थी जो जर्सी, 1 करोड़ 40 लाख में हुई नीलाम
Prime Minister @ImranKhanPTI posted California USA picture as Gilgit Baltistan then delete his tweet. Here is the deleted tweet screenshot. pic.twitter.com/Lr1DMk6PQ0
— Fawad Rehman (@fawadrehman) December 6, 2020
PM की गलती बताई
पाकिस्तानी पत्रकार फवाद रहमान ने इमरान खान के डिलीट हुए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनकी खिंचाई की है. उन्होंने ही इमरान को उनकी गलती का अहसास कराया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट डिलीट करते हुए नई तस्वीरें पोस्ट कीं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गिलगित-बाल्टिस्तान में सरकार ने जबरदस्ती चुनाव करवाए थे. इस चुनाव में धांधली के आरोप लगे थे, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने विरोध-प्रदर्शन किया था.
वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब इमरान खान पाकिस्तान की फजीहत की वजह बने हैं. कई मौकों पर वह अपनी नासमझी का प्रदर्शन कर चुके हैं. कश्मीर को लेकर उनकी सोच और समझ लगभग हर बार कठघरे में खड़ी होती है. संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने की उनकी और उनके मंत्रियों की सभी कोशिशें लगभग नाकाम साबित हुई हैं. उन्हें हर मोर्चे पर तगड़ा झटका लगा है, इसके बाद भी खान के होश ठिकाने नहीं आते हैं.