पाकिस्तान का दावा, उसकी जेलों में बंद हैं 537 भारतीय कैदी
topStories1hindi484633

पाकिस्तान का दावा, उसकी जेलों में बंद हैं 537 भारतीय कैदी

विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इन कैदियों में 483 मछुआरे और 54 अन्य लोग हैं.

पाकिस्तान का दावा, उसकी जेलों में बंद हैं 537 भारतीय कैदी

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने अपने यहां जेलों में बंद 537 भारतीय कैदियों की सूची एक द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत भारत के साथ मंगलवार को साझा की. विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इन कैदियों में 483 मछुआरे और 54 अन्य लोग हैं.


लाइव टीवी

Trending news