Hina Rabbani Khar: PAK सरकार में मंत्री बनीं खूबसूरत हिना, कभी उड़े थे इश्क के चर्चे
Advertisement
trendingNow11158474

Hina Rabbani Khar: PAK सरकार में मंत्री बनीं खूबसूरत हिना, कभी उड़े थे इश्क के चर्चे

Shahbaz Sharif Cabinet: अपनी खूबसूरती और फैशन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं हिना रब्‍बानी खार को शहबाज शरीफ की कैबिनेट में जगह मिल गई है. उन्हें विदेश राज्‍य मंत्री बनाया गया है. हिना अपनी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो के साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी चर्चा में रही थीं.

फाइल फोटो: डॉन

Pakistan News: पाकिस्‍तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की कैब‍िनेट यूं तो चर्चा में है, लेकिन एक मंत्री ऐसी हैं जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और उनका नाम है हिना रब्‍बानी खार (Hina Rabbani Khar). अपनी खूबसूरती और फैशन की वजह से मीडिया की नजरों में रहने वालीं हिना को विदेश राज्‍य मंत्री बनाया गया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता पूर्व सरकार में विदेश मंत्री भी रह चुकी हैं.

सबसे युवा विदेश मंत्री रही हैं हिना

पाकिस्तान की नई विदेश राज्य मंत्री अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं. हिना रब्‍बानी खार और PPP नेता बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) से अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. बता दें कि हिना पाकिस्‍तान की सबसे युवा विदेश मंत्री रह चुकी हैं. जब उन्होंने यह पद संभाला था, वह मात्र 33 साल की थीं. हिना के इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए शहबाज शरीफ ने उन्हें विदेश राज्‍य मंत्री बनाया है.

ये भी पढ़ें -Pakistan: मंत्री जी नेशनल असेंबली में अजीब तरह से खुजला रहे थे पेट, एक्‍ट्रेस ने ली चुटकी

खूबसूरती पर फिदा हो गए थे Indians 

साल 2011 में हिना रब्‍बानी खार भारत के दौरे पर आई थीं और भारतीय उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे. हिना के हाथ में उस समय जो बिरकिन हैंडबैग था, उसकी कीमत 7 लाख रुपये बताई गई थी. इससे पता चलता है कि उन्हें महंगे बैग कितने पसंद हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान की नई विदेश राज्य मंत्री को ट्रेंडी सन ग्लासेज और परफ्यूम का भी शौक है.

इश्क ने करवाई थी लड़ाई

बेनजीर भु्ट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो के साथ हिना रब्‍बानी के इश्‍क की खबरें पाकिस्तान के साथ-साथ इंटरनेशनल मीडिया में भी छाई रही थीं. बांग्लादेशी टैब्लॉइड 'ब्लिट्ज' ने कुछ साल पहले एक रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो, हिना रब्बानी से शादी करने की जिद पर अड़ गए थे. जिसकी वजह से बिलावल और उनके पिता जरदारी के बीच तनाव पैदा हो गया था. इतना ही नहीं, बिलावल से शादी करने के लिए हिना भी अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयार थीं. 

बेटियों को छोड़ने के लिए थीं तैयार

बांग्‍लादेशी टैब्लॉइड की रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि जरदारी इस रिश्ते के न केवल खिलाफ थे बल्कि इस खबर ने उन्हें बुरी तरह नाराज कर दिया था. उन्होंने खुफिया एजेंसी का इस्तेमाल करते हुए गैलक्सी टेक्सटाइल मिल द्वारा 7 करोड़ रुपये के बिजली बिल घोटाले की खबर आम कर दी थी. गैलक्सी टेक्सटाइल हिना के पति और ससुर की कंपनी है. इस घटना के बाद बाप-बेटे में तनाव और बढ़ गया था. बिलावल ने पिता से यहां तक कह दिया था कि वह स्विट्जरलैंड में हिना के साथ सेटल हो जाएंगे. यह भी सामने आया था कि हिना इस शादी के लिए अपनी बेटियों को भी छोड़ने के लिए तैयार थीं.

 

Trending news