Pakistan Railway News: पाकिस्तान में रेलवे का किराया भी कम नहीं है. जैसे-तैसे चीन और दूसरे देशों से कर्ज लेकर खर्चों की भरपाई कर रहे पाकिस्तान में रेलवे का किराया भी लोगों की जेब पर बोझ जैसा है. अब जानिए कि पाकिस्तान में अगर किसी को ट्रेन से 350 किलोमीटर जाना हो तो कितना पैसा देना होगा.
Trending Photos
Pakistan Railway Ticket: पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है. महंगाई चरम पर है. विदेशी मुद्रा भंडार नाम मात्र का बचा है. खाने-पीने की चीजों के दामों ने आम इंसान की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है. पाकिस्तान अब तक के सबसे भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.
इतना ही नहीं, पाकिस्तान में रेलवे का किराया भी कम नहीं है. जैसे-तैसे चीन और दूसरे देशों से कर्ज लेकर खर्चों की भरपाई कर रहे पाकिस्तान में रेलवे का किराया भी लोगों की जेब पर बोझ जैसा है. अब जानिए कि पाकिस्तान में अगर किसी को ट्रेन से 350 किलोमीटर जाना हो तो कितना पैसा देना होगा.
पाकिस्तान झेल रहा आर्थिक संकट
पाकिस्तान में करीब एक साल पहले शहबाज शरीफ की अगुआई में सरकार बनी थी. आर्थिक तंगी से निपटने के लिए हर क्षेत्र में कीमतों को बढ़ाया जा रहा है. रेलवे भी इससे अछूता नहीं है. पाकिस्तान के बड़े शहरों में लाहौर भी शामिल है. हर दिन देश के विभिन्न हिस्सों से लोग लाहौर आते हैं. यह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 378 किलोमीटर और भारत के अमृतसर से 50 किलोमीटर दूर है. अब जानिए कि अगर किसी को रावलपिंडी से लाहौर (350 किलोमीटर) जाना है तो ट्रेन का किराया कितना होगा.
Train Buzz की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में रावलपिंडी से लाहौर के इकोनॉमी क्लास के लिए 390 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जबकि एसी लोअर का चार्ज 720 रुपये और बिजनेस एसी का भाड़ा 840 रुपये है. इसके अलावा, सुविधाओं के आधार पर किराया और भी अधिक हो सकता है. अगर इसकी तुलना भारतीय रेलवे से करें तो इतने पैसों में आप दिल्ली से जम्मू पहुंच जाएंगे, जो 600 किलोमीटर दूर है.
भारतीय रेलवे का कम है किराया
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में भारत की तुलना में रेलवे का किराया महंगा है. पाकिस्तान में कम्यूटर क्लास में किराया 48 पैसा प्रति किलोमीटर है. जबकि भारत में 22.8 पैसा प्रति किलोमीटर. यानी 110 प्रतिशत अधिक. पाकिस्तान में नॉन एसी रिजर्व्ड कैटेगरी में किराया 48 पैसा प्रति किलोमीटर है. जबकि भारत में 39.5 पैसा प्रति किलोमीटर है. यानी 22 प्रतिशत ज्यादा. इसलिए भारत में रेलवे का किराया श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले काफी कम है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे