शरद पवार की फिर हुई किरकिरी, NCP के दिग्गज नेता के बेटे ने थामा BJP का दामन
Advertisement

शरद पवार की फिर हुई किरकिरी, NCP के दिग्गज नेता के बेटे ने थामा BJP का दामन

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय भाजपा में शामिल हो गए थे.

सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बीजेपी का प्रतीकचिन्ह गले में डालकर बैठे रंजीतसिंह.

मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की और खासकर शरद पवार नीत पार्टी की एक बार फिर किरकिरी हुई है जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता विजयसिंह मोहिते पाटिल के बेटे रंजीतसिंह अपने पिता की “सहमति” से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं वहीं, इससे कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय भाजपा में शामिल हो गए थे.

दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल ने अपने बेटे के लिए अहमदनगर लोकसभा सीट मांगी थी जिसे एनसीपी ने खारिज कर दिया था. विजयसिंह मोहिते पाटिल पश्चिमी महाराष्ट्र की माधा सीट से राकांपा के वर्तमान सांसद हैं और पूर्व में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.

पाटिल ने कहा कि वह अपने बेटे रंजीत सिंह के निर्णय से सहमत हैं. बता दें कि रंजीतसिंह राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं.

fallback

उधर, एनसीपी युवा विंग ने रणजीत सिंह मोहिते पाटिल के बीजेपी में प्रवेश को लेकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. मुंबई में पाटिल के घर के सामने लगे होर्डिंग्स में एनसीपी ने लिखा है, ''हमने जिनको नकारा, आपने उसे स्वीकारा.''
 
इसके साथ ही 'बुरा न मानो होली है' कहकर मराठी भाषा में बीजेपी पर भी तंज कसा गया है. एनसीपी की तरफ से बीजेपी के लिए कहा गया है, ''आपका पालना कब झूलेगा या दूसरे के बच्चों को गोद में बिठाते रहोगे.''

Trending news