Relationship Tips: आप दोनों के बीच आ गया है Ego! रिश्ते से लड़ाई-झगड़े खत्म करने में काम आएंगे ये टिप्स
Advertisement
trendingNow11715210

Relationship Tips: आप दोनों के बीच आ गया है Ego! रिश्ते से लड़ाई-झगड़े खत्म करने में काम आएंगे ये टिप्स

Ego In Relationship: कई बार कपल के बीच ईगो कब अपनी जगह बना ले, इसका अंदाजा नहीं लग पाता है. ऐसे में लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगते हैं. रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रखना काफी चैलेंजिंग होता है. तो चलिए जानते हैं, कपल के बीच प्यार बढ़ाने के टिप्स...

 

Relationship Tips: आप दोनों के बीच आ गया है Ego! रिश्ते से लड़ाई-झगड़े खत्म करने में काम आएंगे ये टिप्स

Ego In Relationship: अगर दो लोग एक प्यार भरे रिश्ते में आते हैं, तो हमेशा खुशी बनी रहे ये जरूरी नहीं. कभी रिश्ते में प्यार तो कभी तकरार होती है. हेल्‍दी रिश्ते के लिए जरूरी है कि कपल्‍स एक दूसरे की जरूरतों और उनकी इच्‍छाओं की रिस्पेक्ट करें. लेकिन समय बीतने पर जब यह रिस्पेक्ट कम होने लगती है, तो बैड रिलेशनशिप के संकेत आने लगते हैं. यानी आपका रिश्ता टूटने की कगार है. आज हम आपको यहां बताएंगे कि जब आपके रिश्‍ते में ईगो अपनी जगह बना ले, तो इसकी पहचान करना बहुत जरूरी होता है. तो चलिए जानें किस तरह रिश्‍ते में आत्‍मसम्‍मान या अहंकार की वजह से लड़ाई होने से आप रोक सकते हैं. 

1. दोनों की जरूरतों को समझें- 
कई रिलेशन में पार्टनर्स केवल अपनी जरूरतों को ही समझे हैं. सामने वाले की इच्‍छाओं की परवाह किए बगैर ही वो अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं. ऐसे में सामने वाले को ये काफी हर्ट कर सकता है. इस बात से ये पता चल सकता है, कि रिश्‍ते में ईगो की जगह बन चुकी है. 

2. बातें कम होना- 
अगर आपके रिश्ते में एक समय के बाद बातें कम होने लगे, यानी दोनों लोगों के बीच बातों की एहमियत खत्म होने लगे तो समझ लीजिए कि आपके रिश्ते में ईगो की जगह बन चुकी है. रिलेशन चाहे जितना पुराना क्यों न हो, बातचीत एक जरूरी एलिमेंट होता है. इसलिए आप अपने पार्टनर को गुडमॉर्निंग विश करना न भूलें. 

3. अहंकारी न बनें- 
कई बार ऐसा होता है कि रिलेश‍नशिप में अहंकार होना सबसे बड़ी समस्या हो जाती है. ज्यादातर ये दिक्कत तब शुरू होती है, जब दोनों में से एक खुद को सामने वाले बेहतर समझने लगता है. साथ ही वह अपनी इस फीलिंग को प्रूफ करने के लिए हर संभव प्रयास करता है.

Trending news