Hast Rekha: हथेली के ये Parvat हों ऊंचे तो जरूर मिलती है High Position, चेक करें अपना हाथ
Advertisement
trendingNow1927965

Hast Rekha: हथेली के ये Parvat हों ऊंचे तो जरूर मिलती है High Position, चेक करें अपना हाथ

व्‍यक्ति सफल होगा या नहीं, या उसे किस क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी इसका पता हाथ की रेखाओं के अलावा उंगलियों के नीचे के पर्वतों से भी चलता है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: जिंदगी में सफल (Successful) होना तो सभी लोग चाहते हैं लेकिन हर किसी को सफलता (Success) नहीं मिलती है. इसके पीछे कई कारण होते हैं और इनमें से एक होती है उसकी किस्‍मत (Luck). कई बार किस्‍मत का साथ मिलने से आसानी से कामयाबी मिल जाती है लेकिन कभी व्‍यक्ति की कड़ी मेहनत, बुद्धिमत्‍ता और प्रतिभा भी उसे इस खुशी से दूर रखती हैं. हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hast Rekha Shastra) से जानते हैं कि किन लोगों पर किस्‍मत मेहरबान रहती है और उन्‍हें आसानी से ऊंचा पद मिल जाता है. 

  1. हथेली के पर्वत बताते हैं सफलता मिलेगी या नहीं 
  2. पर्वतों का ऊंचा होना दिलाता है ऊंचा पद 
  3. गुरु, शनि, शुक्र पर्वत ऊंचे हों तो सफलता के साथ मिलता है सम्‍मान  

इन लोगों को मिलता है ऊंचा पद 

सफलता पाने या ऊंचे पर पर पहुंचने में हाथ की रेखाओं के साथ-साथ गुरु, शनि और शुक्र पर्वत की स्थिति भी बहुत अहम होती है. जिन जातकों की भाग्य रेखा अच्‍छी होने के साथ-सा गुरु, शनि और शुक्र पर्वत (Parvat) उठे हुए हों, उन्‍हें सफलता मिलना निश्चित होती है.
 
- तर्जनी उंगली के नीचे स्थित गुरु पर्वत यदि ऊंचा उठा हुआ हो तो व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी ऊंचा पद जरूर मिलता है.

यह भी पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में भगवान के दर्शन के होते हैं खास मायने, जानें किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता

- मध्‍यमा उंगली के नीचे स्थित शनि पर्वत ऊंचा उठा हुआ हो तो ऐसे लोग जिस भी क्षेत्र में हों, उसमें सर्वोच्च स्थान पर पहुंचते हैं. ये लोग कर्मठ होते हैं. अक्‍सर ऐसे लोग अच्छे अधिकारी, नेता, मंत्री, जज और बड़े कारोबारी होते हैं. 

- अंगूठे के नीचे वाला भाग शुक्र पर्वत होता है. शुक्र पर्वत अच्‍छी तरह विकसित हो तो ऐसे लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती है. लग्जरी लाइफ जीने वाले लोगों के हाथ में अक्‍सर शुक्र पर्वत बहुत अच्‍छी स्थिति में होता है. 

- जिन जातकों के हाथ में गुरु, शनि और शुक्र पर्वत की स्थिति अच्छी होती है वह व्‍यक्ति बहुत सफल होता है. उसके ऊंचे पद पर पहुंचना और लंबे समय तक उस पर बने रहने की पूरी संभावना होती है. इन लोगों को पद के साथ-साथ सम्‍मान भी मिलता है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news