Aaj Ka Rashifal 16 March: कर्क राशि वालों को होगा धनलाभ, तुला वाले खानपान का रखें ध्यान, पढ़ें 16 मार्च का दैनिक राशिफल
Advertisement
trendingNow12157811

Aaj Ka Rashifal 16 March: कर्क राशि वालों को होगा धनलाभ, तुला वाले खानपान का रखें ध्यान, पढ़ें 16 मार्च का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: शनिवार 16 मार्च को चंद्र वृष राशि में गोचर करेगा जिसके परिणामस्वरूप कर्क राशि के व्यापारी वर्ग आज के दिन थोड़ी राहत का अनुभव करेंगे, क्योंकि रुका हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है. 

Aaj Ka Rashifal 16 March: कर्क राशि वालों को होगा धनलाभ, तुला वाले खानपान का रखें ध्यान, पढ़ें 16 मार्च का दैनिक राशिफल

16 March Rashifal: शनिवार 16 मार्च को चंद्र वृष राशि में गोचर करेगा जिसके परिणामस्वरूप कर्क राशि के व्यापारी वर्ग आज के दिन थोड़ी राहत का अनुभव करेंगे, क्योंकि रुका हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है. वहीं, कन्या राशि  के लोगों को खर्चों की लिस्ट को छोटा करना चाहिए ,आज के दिन अनावश्यक आर्थिक नुकसान जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

1. मेष राशि
मेष राशि के लोगों को तुलनात्मक भावना से बचाना है, क्योंकि यह कहीं न कहीं आपको ईर्ष्यालु और स्वार्थी बना सकती है. स्वास्थ्य ठीक न होने से कारोबार की भाग दौड़ कुछ दिनों के लिए किसी दूसरे को सौंपने का विचार बना सकते हैं. युवा वर्ग दूसरों के प्रति समर्पण भाव रखते हुए आसपास के लोगों की मदद करते हुए उनके दुखों को कम करने का प्रयास करें. जीवनसाथी की कुछ बातें और आदतें आपको पसंद नहीं आने वाली है, जिस कारण उनके प्रति मन में नकारात्मक भाव  आ सकते हैं. फायरी प्लेनेट एक्टिव है, जिस  वजह से आपको क्रोध तो अधिक आएगा ही साथ ही स्वास्थ्य भी  कुछ प्रभावित होता दिखाई देगा.

2. वृष राशि
इस राशि के लोगों को कूल रहना है, काम न बनने से क्रोध आएगा और दूसरों के साथ वाद विवाद की स्थिति भी बनेगी. पैतृक व्यापार चलाने वाले लोगों को कारोबार से जुड़े निर्णय में घर के बड़े बुजुर्गों को भी शामिल करना चाहिए. यदि आज युवा वर्ग किसी यात्रा पर जाते हैं, तो उन्हें यात्रा के दौरान बहुत सचेत रहना है. जीवनसाथी के संग  मतभेद होने की आशंका है, या यूं कह लीजिए काम के तनाव के चलते आपका किसी से बात करने में मन नहीं लगेगा. हेल्थ में मेंटली रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है इसके लिए योग और प्राणायाम करते रहें.

3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के बनते हुए काम भी नहीं बन पाएंगे, इसको लेकर चिंतित हो सकते हैं. मिठाई या मीठी चीजों का काम करने वाले व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा, आप अपेक्षित मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे. आलस्य की प्रवृति युवा वर्ग की जिम्मेदारियों को पूरा करने से रोकेगी. वर्किंग महिलाओं को घरेलू कामकाज को भी प्राथमिकता देते हुए अपनो का ध्यान रखना है क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए वह आपसे कुछ नाराज हो सकते हैं. सेहत संबंधी मामलों में गले के रोग के प्रति सावधान रहना है, बहुत अधिक ठंडा और खट्टा खाने से परहेज करना चाहिए.

4. कर्क राशि
इस राशि के लोग हर्षित होकर सभी कार्य को पूरा कर सकेंगे, मन अच्छा होने से काम भी जल्दी खत्म होंगे. व्यापारी वर्ग आज के दिन थोड़ी राहत का अनुभव करेंगे, क्योंकि रुका हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है. युवा वर्ग को अन्य कार्यों की जगह पढ़ाई पर फोकस करना है, क्योंकि जल्दी ही आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होने की संभावना है. कोई रिश्तेदार मदद के लिए आपके पास आ सकता है, लोगों की मदद करें तभी ईश्वर आपकी मदद करेंगे. सेहत में यूरिन से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना है, जरूरी एहतियात बरते जिससे बीमारी से बचा जा सके.

5. सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को करियर की सफलता के लिए इस समय अध्ययन और वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. व्यापारी वर्ग को लोगों को ओब्लाइज करना होगा, जिसके लिए आपको मानसिक रूप से भी तैयार रहना चाहिए. युवा वर्ग सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल दें, इससे याद करने की क्षमता बढ़ेगी. पिता की सेहत का ध्यान रखें और उन्हें भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दें. हेल्थ में यदि पेट दर्द होता है, तो उसे सामान्य दर्द न मानते हुए डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि अन्य कोई बीमारी होने की आशंका लग रही है.

6. कन्या राशि
इस राशि के लोग विचारों के माध्यम से अपनी एनर्जी व ज्ञान के बीच अच्छा तालमेल बनाकर रखने में आगे रहेंगे. व्यापारी वर्ग को फिजिकली और मेंटली दोनों ही रूप से कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की तीव्र इच्छा बनाए रखनी है, अपने साथ कर्मचारियों को भी एक्टिव करना है. युवा वर्ग कम्युनिकेशन स्किल को डेवलप करें, क्योंकि लोगों के साथ आपका कम्युनिकेशन बनाए रखना बहुत जरूरी है. खर्चों की लिस्ट को छोटा करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए आज के दिन अनावश्यक आर्थिक नुकसान जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. सेहत की बात करें तो आप स्वस्थ और मस्त रहेंगे, ओवरईटिंग नहीं करनी है इस बात का ध्यान रखें.

7. तुला राशि
तुला राशि के लोगों के लिए ग्रहों की चाल ऑफिशियल षड्यंत्र करा सकती है, इसलिए आपको किसी पर भी बहुत ज्यादा भरोसा नहीं करना है. व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल है बिक्री होने के साथ-साथ नए ग्राहक भी जुड़ेंगे. युवा वर्ग को ऐसे किसी भी कार्य को करने से बचना है, जिस कारण आपके अपने आप पर क्रोधित हों. माता-पिता यदि संतान के विवाह को लेकर चिंतित है, तो आपकी चिंता खत्म होने वाली है. यदि कही रिश्ते की बात चल रही थी तो रिश्ता तय होने की संभावना है. हेल्थ में पेट का विशेष रूप से ध्यान रखना है स्टमक इंफेक्शन हो सकता है, हाइजीन रहे और जंक फूड से परहेज करें.

8. वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों के भाग्य के दरवाजे खुलने वाले हैं, बशर्ते आपको मेहनत भी जमकर करनी है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग के पुराने व्यावसायिक सम्बन्ध पुनः अच्छी स्थिति में आएंगे.  युवा वर्ग के अंदर मैनेजमेंट की क्षमता अच्छी है, जिसे अन्य लोग नोटिस करके आपको कई काम सौंप सकते हैं. बड़े भाइयों से अपने संबंधों को अच्छा रखने के प्रयास करें, अपनी तरफ से उनसे मिलने जाए और साथ बैठकर पारिवारिक बातें करें. सेहत में दर्द व चोट चपेट लगने की आशंका है,  इसलिए अपनी केयर करें.

9. धनु राशि
धनु राशि के लोग ऑफिशियल बातें कॉन्फिडेंशियल ही रखें, इसे बाहरी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचना है अन्यथा लोग आपकी इनफॉरमेशन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को पैतृक व्यापार के विस्तार के लिए योजना बनानी चाहिए. युवा वर्ग विश्वसनीय लोगों के साथ संपर्क में रहे, आप भी दूसरों के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करें. संतान की सेहत का ध्यान रखना है, उसके खेल कूद के समय वहां मौजूद रहे क्योंकि उसे चोट लगने की आशंका है. सेहत की बात करें तो जो लोग मीठा खाने के अधिक शौकीन हैं, वह दिनचर्या में फिजिकल लेबर को बढ़ाएं.

10. मकर राशि
इस राशि के लोग मन को शांत एवं स्थिर रखें बेवजह अधीनस्थ पर क्रोध न करें, इससे आपके पद की गरिमा को क्षति पहुंच सकती है. जो लोग होम एप्लाइंस का व्यापार करते हैं उन्हें लाभ होने की प्रबल संभावना है. अनुशासनहीनता युवा वर्ग का बड़ा नुकसान करा सकती है, इससे बचें अन्यथा आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा. परिवार में किसी के प्रमोशन या मांगलिक कार्यक्रम की सुखद सूचना प्राप्त होने की संभावना है जिससे घर का वातावरण अच्छा होगा. सेहत में बहुत उदास न हो और मूड ऑफ न होने दे, यदि आपको बीपी की समस्या हो तो सचेत रहें.

11. कुंभ राशि
 कुंभ राशि के लोगों की ग्रहों की स्थिति करियर के फेवर में हैं, इसलिए कर्म करते रहें अनावश्यक रूप से विचार न करें. ऐसे व्यापारी जो विदेशी कंपनी से जुड़कर कारोबार बढ़ाने की सोच रहे थे, उन्हें बहुत सजग होकर कार्य करने  है. युवा प्लानिंग किए बिना कोई कार्य न करें, जल्दबाजी आपका नुकसान करा सकती है. ज्वाइंट फैमिली में रहने वाले लोगों के बीच आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है थायराइड होने की आशंका है, अतः डॉक्टर से अवश्य चेकअप करा ले.

12. मीन राशि
इस राशि वालों के लिए ऑफिस के काम से यात्रा करने के योग बनेंगे, नए प्रोजेक्ट को लेकर  शहर से बाहर  जाना पड़ सकता है. व्यापारी यदि कोई डील करने जा रहें हैं तो डील करने से पहले विश्वसनीयता की जांच कर लें इसके बाद ही डील करें. युवाओं को तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. हर बात पर प्रतिक्रिया दी जाएं यह वैसे भी जरूरी नहीं है. परिवारिक जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है, इसे लेकर परेशान न हो एक न एक दिन तो आपको इसके लिए तैयार होना ही है. हेल्थ में पेट संबंधी इंफेक्शन होने की आशंका है, खानपान संतुलित रखें और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान दें.

Trending news