Numerology: दिल को दिमाग पर हावी नहीं होने देते इस मूलांक के लोग, आंसुओं का भी नहीं होता असर
Advertisement
trendingNow12261767

Numerology: दिल को दिमाग पर हावी नहीं होने देते इस मूलांक के लोग, आंसुओं का भी नहीं होता असर

Mulank 4 Personality: मूलांक से व्यक्ति के भविष्य को लेकर कई बातें पता लगाई जा सकती है. आज हम मूलांक 4 वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

numerology

Mulank 4 Nature: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का बहुत महत्व है. अंक ज्योतिष में व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसका मूलांक निकाला जाता है. मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव, करियर, मैरिज औऱ भविष्य को लेकर कई बातें पता लगाई जा सकती है. व्यक्ति का स्वभाव कैसा रहेगा, वह जीवन में कितनी सफलता हासिल करेगा या उसे सफलता हासिल होगी की भी नहीं यह सब जाना जा सकता है. आज हम मूलांक 4 वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

जिस व्यक्ति का जन्म महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होगा. मूलांक 4 वाले लोग राहु से प्रभावित रहते है. तो आइए जानते हैं मूलांक 4 वाले लोगों के बारे में कुछ रोचक बातें.

मूलांक 4 वाले लोग राहु से प्रभावित रहते हैं. राहु को योजनाबद्ध तरीखे से चलने वाला ग्रह माना जाता है. मूलांक 4 वाले लोग भी हर काम को करने से पहले पूरी खोजबीन, योजना बनाकर करते हैं. इसलिए अक्सर ये लोग अपने काम में सफलता प्राप्त करते हैं. 

Premanand Ji Maharaj: माता-पिता की सेवा नहीं करती पत्नी, तो ध्यान रखें प्रेमानंद जी महाराज की ये बात
 

मूलांक 4 वाले लोग काफी प्रैक्टिकल होते हैं. ये कोई भी फैसला दिल से नहीं बल्कि दिमाग से लेते हैं. अपना अच्छा-बुरा सोचकर ही ये किसी नतीजे पर पहुंचते हैं. मूलांक 4 वाले लोग कम इमोशनल माने जाते हैं. ये अपने दिल को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देते. 

मूलांक 4 वाले लोग राजनीति में अच्छा नाम कर सकते हैं. ये प्रैक्टिकली सोचते हैं इसलिए अक्सर राजनीति में इनका नाम होता है. ये योजना बनाकर चलते हैं इसलिए अपने मकसदद में कामयाब होते हैं. ऐसे लोगों के पास खूब पैसा भी होता है.

घर में इन 5 चीजों को रखने से धन की देवी हो जाती हैं प्रसन्न, चुंबक की तरह खिंची आती हैं मां लक्ष्मी
 

मूलांक 4 वालों की कमजोरी

मूलांक 4 वाले लोग थोड़े जिद्दी होते हैं इसलिए कई बार ये अपना नुकसान भी कर बैठते हैं औक गलत आदतों में फंस जाते हैं. 

मूलांक 4 वाले लोग हर काम अपने हिसाब से करते हैं इसलिए अक्सर ये लोग दूसरों की सलाह को नजरअंदाज कर देते हैं.

मूलांक 4 वाले के मित्र 

मूलांक 4 वाले लोगों की मूलांक 7 वाले लोगों के साथ काफी अच्छी बनती है. मूलांक 7 केतु से जुड़ा नंबर माना जाता है. वहीं मूलांक 4 वाले लोगों की मूलांक 2 और मूलांक 8 वालों से जरा कम बनती है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news