अपने आस-पास गौर फरमाएंगे तो नजर आएगा कि कोई काम में बहुत दक्ष होने के बावजूद किसी से प्रोत्साहन के दो शब्द की आस रखता है तो किसी के पास सब कुछ होता है, वह बस दूसरों से प्यार और सम्मान की अपेक्षा रखता है. दरअसल, हर राशि के हिसाब से सबका व्यक्तित्व, स्वभाव और चाहत भी बदलती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने आस-पास गौर फरमाएंगे तो नजर आएगा कि कोई काम में बहुत दक्ष होने के बावजूद किसी से प्रोत्साहन के दो शब्द की आस रखता है तो किसी के पास सब कुछ होता है, वह बस दूसरों से प्यार और सम्मान की अपेक्षा रखता है. दरअसल, हर राशि के हिसाब से सबका व्यक्तित्व, स्वभाव और चाहत भी बदलती है. कोई हमेशा खुद में ही संपूर्ण होता है तो किसी को सहयोग की जरूरत पड़ती है. किसी को भरोसे की चाह होती है तो कोई सुखी-संपन्न होने के बावजूद चाहता है कि कोई उसका ख्याल रखे. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) लोगों की चाहतों को समझने में आपकी मदद कर सकता है. ज्योतिषाचार्य अरुण कुमार व्यास (Astrologer Arun Kumar Vyas) से जानिए कि अपनी राशि के हिसाब से क्या चाहते हैं आप या क्या चाहते हैं आपके करीबी लोग
मेष (Aries)- ये चाहते हैं कि कोई हर कदम पर इन्हें समझे.
वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि के जातक चाहते हैं कि इनके आस-पास कोई ऐसा हो, जो इनसे प्यार करे और इनका ख्याल रखे.
ये भी पढ़ें- सितारों के खेल से बनती-बिगड़ती हैं आदतें, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
मिथुन (Gemini)- इस राशि के जातकों को अपने आस-पास ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जो इनकी इज्जत करें और इन पर भरोसा भी करें.
कर्क (Cancer)- ये ज्यादा कुछ नहीं चाहते हैं, बस उम्मीद करते हैं कि लोग इनकी बात सुनें.
सिंह (Leo)- इन्हें हर कदम पर किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है, जो इन्हें प्रोत्साहित कर सके.
कन्या (Virgo)- कन्या राशि के जातक आमतौर पर ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जो इन्हें खुश रख सकें.
तुला (Libra)- तुला राशि वालों को ऐसे लोगों की जरूरत है, जो इनका मार्गदर्शन कर सकें और इन पर भरोसा भी करें.
ये भी पढ़ें- बुद्धिमान, रोमांटिक और छुपे-रुस्तम होते हैं सितंबर में जन्मे लोग, जानिए अन्य खूबियां
वृश्चिक (Scorpio)- ये चाहतें हैं कि लोग इनसे प्यार करें और इनकी भावनाओं की इज्जत रखें.
धनु (Sagittarius)- इन्हें गलतफहमियों में रहना पसंद नहीं है और इसीलिए इन्हें ऐसे ही लोगों की जरूरत भी होती है, जो इनकी गलतफहमियों को दूर कर सके.
मकर (Capricorn)- मकर राशि के जातक मस्त रहना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि इनके आस-पास भी ऐसे ही लोग हों, जो मस्त रहें और इनके साथ अपनी खुशियां बांटें.
कुंभ (Aquarius)- ये चाहते हैं कि लोग इनके काम और गुणों का मूल्य समझें.
ये भी पढ़ें- वृश्चिक राशि के लोग दयालु और तुला वाले ईमानदार होते हैं, जानिए राशि के हिसाब से लोगों की खूबियां
मीन (Pisces)- इन्हें ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जो इनकी भावनाओं की कद्र करें और इन्हें समझें.