हाथी (Elephant) को भगवान श्री गणेश (Lord Ganesha) का प्रतीक माना जाता है. इसे चांदी की धातु में घर में रखने से तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं. इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. चांदी के हाथी का जोड़ा रखने से समाज में यश और कीर्ति मिलने के साथ ही घर और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. जानिए, चांदी के हाथी को घर में कहां और कैसे रखें.
Trending Photos
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, छोटी-छोटी चीजें आपके घर में खुशियां और समृद्धि लेकर आती हैं. भारतीय संस्कृति में हाथी (Elephant) को एक अलग महत्व दिया गया है. हाथी पवित्र पशु होने के साथ ही कई शुभ चीजों का प्रतीक भी माना गया है. हाथी शक्ति, आयु, निष्ठा, ज्ञान आदि का प्रतीक है.
हिन्दू धर्म के अनुसार, हाथी को भगवान गणेश (Lord Ganesha) का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि यदि चांदी से बने हाथी (Silver Elephant) को आप अपने घर पर रखेंगे तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है. इसके अलावा घर में खुशहाली भी बनी रहती है. जानिए चांदी के हाथी से जुड़े वास्तु टिप्स (Vastu Tips).
भगवान श्री गणेश का प्रतीक है हाथी
भारतीय संस्कृति (Indian Culture) में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें घर में रखना शुभ माना जाता है. हाथी को भगवान श्री गणेश का प्रतीक माने जाने से इसे चांदी की धातु (Pair Of Silver Elephants) में घर में रखने से तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं. इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है और समाज में यश और कीर्ति मिलने के साथ ही घर और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. जानिए, चांदी का हाथी घर पर रखने से मिलने वाले फायदे.
ये भी पढ़ें - अपने शत्रुओं से परेशान हैं तो नीम का ये चमत्कारी उपाय जरूर अपनाएं
हाथी को कहां और कैसे रखें
1. घर, दुकान या ऑफिस की उत्तर (North) और दक्षिण दिशा (South) में लाल रंग का हाथी रखना शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
2. हाथी को पालने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती है. लेकिन आज के वक्त में हाथी पालना इतना भी आसान नहीं है. इसलिए आप घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रख सकते हैं.
3. हाथी की मूर्ति रखने से मां लक्ष्मी की अपार कृपा आपके घर-परिवार पर बनी रहेगी.
4. इसे तिजोरी में रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होगा. साथ ही पैसों की किल्लत भी दूर हो जाती है.
5. घर के मुख्य द्वार के पास चांदी के हाथी के जोड़ों (Pair Of Silver Elephants) का स्टैच्यू रखने से घर में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है. इसे रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि दोनों हाथी के मुंह एक-दूसरे के आमने-सामने हों.
6. घर में हाथी रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इससे परिवार वालों की किस्मत के मार्ग खुल जाएंगे.
7. आप चांदी की जगह पत्थर के हाथी ता जोड़ा भी रख सकते हैं.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें