Trending Photos
Budh Vakri May 2022 Effect on Zodiacs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह राशि बदलने के अलावा दूसरे ग्रहों के साथ युति भी करते हैं, अपनी चाल भी बदलते हैं. इन सभी परिवर्तनों का बड़ा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है. धन, बुद्धि, व्यापार के कारक ग्रह बुध ग्रह आने वाली 10 मई को वक्री होने जा रहे हैं. वे 3 जून तक वक्री रहेंगे. बुध ग्रह वृषभ राशि में वक्री हो रहे हैं. इसका अच्छा-बुरा असर राशियों पर पड़ेगा.
जब भी कोई ग्रह वक्री होता है यानी कि उल्टी चाल चलने लगता है तो उससे होने वाले असर की तीव्रता बढ़ जाती है. इसलिए ग्रहों की उल्टी चाल से लोगों को ज्यादा डर लगता है. हालांकि ग्रहों की उल्टी चाल केवल अशुभ असर ही नहीं डालती है, बल्कि यह शुभ भी साबित होती है.
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: ये हैं इस हफ्ते की सबसे लकी राशियां, पढ़ें अपना टैरो रााशिफल
वृषभ राशि: बुध की उल्टी चाल वृषभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत अच्छी रहेगी. उन्हें यह 23 दिन खूब लाभ दिलाएंगे. पुराने निवेश तगड़ा रिटर्न देंगे. करियर के लिए यह समय कोई सुनहरा मौका देगा. नई जॉब या बड़ी पदोन्नति मिल सकती है. व्यापारियों को भी यह समय खूब लाभ दिलाएगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों को वक्री बुध खूब कमाई करवाएंगे. उन्हें एक से ज्यादा तरीकों से आय होगी. करियर में अच्छा फायदा होगा. व्यापारियों को लाभ होगा. उच्च अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे. कुल मिलाकर तरक्की और आय के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों को वक्री बुध आय में बढ़ोतरी कराएंगे. उन्हें कई तरह से लाभ होगा. वेतन बढ़ सकता है. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ सकता है. निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कुल मिलाकर यह समय आर्थिक स्थिति में मजबूती लाएगा. नए काम करने के लिए अच्छा समय है.
यह भी पढ़ें: Astro Upay: धन प्राप्ति के लिए कर लें शिवलिंग का ये गुप्त उपाय, रात का वक्त है ज्यादा कारगर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)