Navratri Durga Ashtami 2023: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु हो चुकी हैं, जो कि 30 मार्च 2023 तक चलेंगी. इस दौरान चैत्र शुक्ल अष्टमी को दुर्गा अष्टमी और नवमी तिथि को महानवमी या राम नवमी मनाई जाएगी.
Trending Photos
Ram Navami 2023 kab hai: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस तरह चैत्र मास की नवरात्रि हिंदू वर्ष की पहली नवरात्रि होती हैं. इन नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. अष्टमी तिथि के दिन महाअष्टमी मनाई जाती है और मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं आखिरी दिन राम नवमी मनाई जाती है क्योंकि चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. इस साल नवरात्रि पूरे 9 की हैं, यानी कि तिथियों में किसी तरह की घट-बढ़ नहीं हैं. इन 9 दिनों में मां अंबे की आराधना करना बहुत लाभ देता है क्योंकि नवरात्रि के 9 दिनों को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है.
कब है महाअष्टमी 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी 29 मार्च, बुधवार को रहेगी. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 29 मार्च की रात 09 बजकर 07 मिनट तक रहेगी. इस दिन मां दुर्गा के आठवें अवतार मां महागौरी की पूजा की जाती है. कुछ लोग इसी दिन हवन-पूजन और कन्या पूजन करते हैं. इस बार दुर्गा अष्टमी के दिन रवि योग और शोभन योग बनने से इस समय में किए गए पूजा-उपाय खूब लाभ देंगे.
कब है राम नवमी 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राम नवमी 30 मार्च को मनाई जाएगी. 30 मार्च की रात 11 बजकर 30 मिनट तक चैत्र शुक्ल नवमी तिथि रहेगी. महानवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं. साथ ही भगवान राम का जन्मोत्सव पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार महानवमी के दिन 4 शुभ योग- सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, गुरु पुष्य योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इनमें किए गए पूजा-पाठ या काम बेहद शुभ फल देते हैं. साथ ही इस दिन हवन और कन्या पूजन करना भी शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)