Ganesh Jayanti 2021: गणेश जयंती आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय
Advertisement
trendingNow1848489

Ganesh Jayanti 2021: गणेश जयंती आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय

दक्षिण भारत की मान्यताओं के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है. 

गणेश जयंती आज

नई दिल्ली: प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की आज जयंती है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है. गणेश जयंती (Ganesh Jayanti) का त्योहार इस बार 15 फरवरी 2021 दिन सोमवार को मनाया जा रहा है. गणेश जयंती के पर्व को माघ विनायक चतुर्थी (Magh Vinayak Chaturthi), वरद चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी आदि के नाम से भी जाना जाता है. दक्षिण भारत की मान्यताओं के अनुसार आज के ही के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था इसलिए गणेश जयंती के दिन गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.

  1. प्रथम पू्ज्य देव की पूजा से प्राप्त होगा विशेष लाभ
  2. गणेश जयंती पर शुभ मुहूर्त में करें विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना
  3. आज के दिन भूल से भी ना करें चंद्र दर्शन, होगा मानसिक कष्ट

गणेश जयंती पर बन रहा रवि योग

इस साल गणेश जयंती विशेष रवि योग (Ravi Yog) में मनायी जाएगी जो 15 फरवरी की सुबह 6.59 बजे से लेकर शाम में 6.29 बजे तक जारी रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि-विधान से व्रत और पूजन करने वालों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और ईश्वर अपने भक्त को सभी संकटों और विघ्नों से मुक्ति दिलाते हैं. तो आगे पढ़ें गणेश जयंती का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat), पूजा विधि और इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

ये भी पढ़ें- कभी स्त्री गणेश के किसी मंदिर में गए हैं आप, जानें विनायकी की पूजा का रहस्य

गणेश जयंती पर पूजा का शुभ मुहूर्त

गणेश जयंती की तिथि- 15 फरवरी 2021 दिन सोमवार

चतुर्थी तिथि आरंभ- 15 फरवरी 2021 की रात 1.58 बजे से.

चतुर्थी तिथि समाप्त- 16 फरवरी 2021 की प्रातःकाल 3.36 पर.

गणेश जयंती पूजा मुहूर्त- 15 फरवरी सुबह 11.28 बजे से दोपहर 1.43 बजे तक शुभ मुहूर्त.

पूजा की कुल अवधि- 2 घंटे 14 मिनट

गणेश जयंती पर रवि योग- 15 फरवरी प्रातःकाल 6.59 बजे से शाम में 6.29 बजे तक. 

ये भी पढ़ें- समस्त विघ्नों को हरते हैं गणेश जी, ऐसे करें उनकी पूजा अर्चना

गणेश जयंती पर क्या करें, पूजा विधि

- गणेश चतुर्थी के दिन सुबह गणपति बप्पा के व्रत का संकल्प लें
- शुभ मुहूर्त में किसी पाटे, चौकी लाल कपड़ा बिछाकर गणेश जी की प्रतिमा या चित्र को स्थापित करें और पूजा आरंभ करें
- गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें और धूप-दीप जलाएं.
- विघ्नहर्ता को मोदक, लड्डू, फूल, दुर्वा आदि अर्पित करें.
- पूरे परिवार सहित गणेश जी की आरती करें.
- इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू अर्पित करने चाहिए और तिल का प्रसाद भी बांटा जाता है. 
- नहाने के पानी में भी तिल मिलाकर स्‍नान करते हैं.

भूल से भी न करें ये काम

गणेश जयंती के दिन भूल से भी चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने वाले व्यक्ति को मानसिक कष्ट से गुजरता पड़ता है और साथ ही पूजा और व्रत का फल और पुण्य भी प्राप्त नहीं होता. इसके अलावा गणेश जयंती के दिन वाद-विवाद और घर में क्लेश करने से भी बचना चाहिए.

VIDEO

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news