Happy Lohri 2019: क्या जानते हैं आप लोहड़ी से जुड़ी ये खास बातें ?
topStories1hindi488294

Happy Lohri 2019: क्या जानते हैं आप लोहड़ी से जुड़ी ये खास बातें ?

मकर संक्रांति पर आग का बहुत महत्व होता है, इसके बिना लोहड़ी अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि लोहड़ी में अग्नि राजा दक्ष की पुत्री सती की याद में जलाई जाती है.

Happy Lohri 2019: क्या जानते हैं आप लोहड़ी से जुड़ी ये खास बातें ?

नई दिल्ली: मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर भारत और हिमाचल प्रदेश में तो इस दिन खासी धूम रहती है. इन राज्यों के लोग यह त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. वैसे तो लोहड़ी कई मायनों में खास मानी जाती है, लेकिन प्रकृति को धन्यवाद देने का इससे अच्छा मौका कोई नहीं होता. लोहड़ी पर कई तरह की परंपरा का चलन है, लेकिन इनमें कुछ ऐसी परंपराएं हैं जिन्हें लोग फॉलो तो करते हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण नहीं जानते. तो चलिए हम आपको बताते हैं लोहड़ी और इसकी परंपराओं से जुड़ी कुछ खास बातें.


लाइव टीवी

Trending news