Trending Photos
नई दिल्ली: शनिवार (Saturday) का दिन शनि देव (Shani Dev) को अर्पित है. वह न्याय करने वाले देवता हैं और क्रूर ग्रह भी हैं क्योंकि उनकी अशुभ दृष्टि से जिंदगी में संकटों का पहाड़ टूट पड़ता है. धर्म और ज्योतिष के मुताबिक शनि का अशुभ असर (Shani Negative Impact) कम करने के लिए शनि ग्रह से संबंधित उपाय तो करना ही चाहिए, साथ ही शिव जी (Shiv Ji) की आराधना भी करनी चाहिए. भगवान शिव की अराधना करने से शनि दोष दूर होते हैं. चूंकि अभी सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में शिव जी की आराधना करने से विशेष लाभ होता है. आज सावन (Sawan) के तीसरे शनिवार पर जानते हैं कि इस दिन शिव जी की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए.
शनि दोषों से निजात पाने के लिए सावन महीने के तीसरे शनिवार को शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाएं. इससे शिव जी प्रसन्न होंगे और शनि दोषों से राहत मिलेगी. शनिवार को शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने से ही बहुत लाभ होता है. यदि संभव हो तो शिव जी को दूध, दही में चीनी, केसर, देसी घी मिलाकर अर्पित करें. पंचामृत और केसर से शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद उन्हें चंदन लगाएं. इसके बाद उन्हें इत्र चढ़ाएं. भगवान को शहद भी अर्पित कर सकते हैं, शिव जी को यह बहुत प्रिय है. इसके अलावा शिव जी को भांग चढ़ाने से भी वह बहुत प्रसन्न होते हैं.
यह भी पढ़ें: Horoscope, 14 August 2021: शनिवार को दूर हो जाएगी हर परेशानी, मान-सम्मान बढ़ने के साथ होगा बड़ा धन लाभ
शिव जी को यह चीजें अर्पित करने के बाद शाम को शिव चालीसा पढ़ें. इस दिन गलती से भी नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. संभव हो तो किसी जरूरतमंद को दान-दक्षिणा दें. इस दिन शनि मंदिर में जाकर दीपक भी जलाएं, यदि शनि का बुरा प्रकोप हो तो कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर उस तेल को कटोरी सहित मंदिर में रख आएं. इस तरह छाया दान करने से शनि के प्रकोप से बहुत राहत मिलती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)