Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी आज, पूरी तरह बर्बाद कर देंगी आज किए गए ये कार्य, समय से बना लें दूरी
Advertisement
trendingNow12360951

Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी आज, पूरी तरह बर्बाद कर देंगी आज किए गए ये कार्य, समय से बना लें दूरी

Kamika Ekadashi Rules: कामिका एकादशी सावन की पहली एकदाशी है. इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत आदि करने से भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है. जानें इस दिन किन कार्यों को करने से जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. 

 

kamika ekadashi 2024

Kamika Ekadashi Vrat Niyam: हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. बता दें कि सावन की पहली एकदाशी 31 जुलाई बुधवार के दिन पड़ रही है. सावन माह होने के कारण इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ गया है. सावन माह में आने वाली पहली एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. 

बता दें कि कामिका एकादशी के दिन विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत आदि करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस दिन श्री हरि के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे जीवन में सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. इस दिन भूलकर भी इन 7 कार्यों को न करें. वरना जीवन पर पछताना पड़ेगा. 

Shiv Temple: काशी में स्थित ये शिवलिंग पूरी करता है सभी मनोकामनाएं, हर साल तिल के बराबर बढ़ता है इसका आकार
 

कामिका एकादशी तिथि 2024

वैदिक पंचांग के अनुसार सावन के महीने में कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. बता दें कि एकादशी तिथि का आरंभ 30 जुलाई 2024 शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 31 जुलाई दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 31 जुलाई को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा. 

कामिका एकादशी पर न करें ये काम 

- कामिका एकादशी के दिन भूलकर भी व्यक्ति को अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन तामसिक चीजों से परहेज करना चाहिए. 

-मान्यता के अनुसार इस दिन चावल का सेवन करने से बचना चाहिए. कहते हैं कि इससे व्यक्ति को जीवनभर दरिद्रता का सामना करना पड़ता. वहीं, व्यक्ति को अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनी में जन्म मिलता है. 

Shiv Purana: मरने से पहले व्यक्ति को महसूस होने लगती हैं ये चीजें, मिलने लगते हैं ये खास संकेत
 

-  कामिका एकादशी के दिन व्यक्ति को ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कामिका एकादशी के दिन व्यक्ति को किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहिए. 

- कामिका एकादशी के दिन व्यक्ति को किसी भी तरह की बुरी बातें करने से परहेज करना चाहिए. इसके साथ ही, किसी भी तरह की बुराई आदि में न पड़ें. 

- इस दिन गलती से भी बड़ों और महिलाओं का अपमान न करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news