Trending Photos
Love Marriage Lines On Palm: अपने प्यार को पाने की चाहत सभी के मन में होती है. लेकिन लव पार्टनर के साथ जीवन बिताने का मौका मिल पाए, ऐसा जरूरी नहीं होता है. कई लोगों को विभिन्न कारणों से अपने लव पार्टनर का साथ छोड़कर दूसरे का हाथ थामना पड़ता है. प्यार के मामले भविष्य में कैसा है. अपने प्रेमी का साथ मिलेगा या नहीं, इसके संकेत हाथ की रेखाओं से भी मिलते हैं. आइए जानते हैं कि हस्तरेखा शास्त्र के जरिए अपनी लव लाइफ के बारे में कैसे जान सकते हैं.
हस्तरेखा शास्त्र के जरिए यह जाना जा सकता है कि जातक की लव मैरिज होगी या परिजनों की सहमति से अरेंज मैरिज होगी.
- जिन जातकों की हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो उनकी लव मैरिज होने का संभावना बहुत ज्यादा रहती है. इन लोगों को बहुत अच्छा लाइफ पार्टनर मिलता है. उनके बीच हमेशा खूब प्यार रहता है और उनका पार्टनर की उनकी परवाह भी करता है.
- जिन जातकों के हाथ में हृदय रेखा से कुछ छोटी रेखाएं निकलकर सूर्य रेखा तक जाएं तो यह स्थिति भी लव मैरिज होने के योग बनाती है. इन लोगों को भी बहुत अच्छा और वफादार लाइफ पार्टनर मिलता है. इनका लाइफ पार्टनर हर हाल में साथ देता है और उसके सहयोग से जातक तेजी से तरक्की करता है. कह सकते हैं कि इन जातकों के लिए उनका लाइफ पार्टनर बेहद लकी भी साबित होता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रख लें गणपति की मूर्ति, जाग जाएंगे सोए नसीब, भरभराकर बरसेगा पैसा!
- वहीं जिन जातकों की हथेली में हृदय रेखा उंगलियों की ओर V की आकृति बनाएं, तो जातकों की लव लाइफ शादी तक जरूर पहुंचती है. हो सकता है इन जातकों को सच्चा प्यार तलाशने में कुछ समय लग जाए लेकिन जब उन्हें अपना पार्टनर मिल जाता है तो उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लगा लें ये सुंदर दिखने वाला पौधा, खूबसूरती बढ़ाने के साथ कराएगा चौतरफा कमाई!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)