Trending Photos
नई दिल्ली: पति-पत्नी (Husband-Wife) के बीच तकरार होना आम बात है लेकिन बार-बार बेवजह ऐसा होना और तकरार का बड़े झगड़े में बदल जाना चिंताजनक बात है. ऐसी स्थितियों के पीछे घर के वास्तु (Home Vastu) में समस्या, कुंडली में ग्रह दोष (Grah Dosh) आदि वजह हो सकते हैं. ऐसे में इन दोषों को दूर करना जरूरी है. इसके लिए कुछ आसान उपाय करके दांपत्य जीवन (Married Life) को खुशहाल बनाया जा सकता है.
नमक मिलाकर लगाएं पोछा: घर में वास्तु दोष के कारण पैदा हुई नकारात्मक ऊर्जा झगड़ों का कारण बनती है. ऐसे में घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें, इससे घर में शांति आएगी.
कपूर दिखाएं: रोज सुबह-शाम पूरे घर में कपूर दिखाएं. इससे भी वास्तु दोष खत्म होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
यह भी पढ़ें: Kinnar को कभी भी Daan में न दें ये चीज, घर से चली जाएगी सुख-समृद्धि
VIDEO
भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा: शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की संयुक्त पूजा करें और उन्हें रस वाली मिठाई अर्पित करें. पति-पत्नी यह प्रसाद खाएं, इससे उनके संबंधों में मधुरता आने लगेगी.
हल्दी का उपाय: हल्दी की 7 गांठें पीले धागे से बांध लें. इसके बाद बंधी हुई गांठों को दाएं हाथ में लें और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का 7 बार जाप करें. फिर इन गांठों को लाल कपड़े में बांधकर बेडरूम में ऐसी जगह रख दें, जहां किसी की नजर न जाए. ऐसा करने से शादीशुदा जिंदगी (Married Life) में बहार आ जाती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)