Vastu Tips: आप किस तरह रिस्ट वॉच पहनते हैं, इसका असर भी आपकी किस्मत पर पड़ता है. रिस्ट वॉच को लेकर ये गलतियां कभी न करें.
Trending Photos
नई दिल्ली: आपकी रिस्ट वॉच (Wristwatch) भी आपकी किस्मत बदल सकती है. बस इसके लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरीके से पहनें और कुछ बातों का ख्याल रखें. वास्तुशास्त्र के अनुसार, इसके लिए कुछ नियम हैं जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए. अगर आप रिस्ट वॉच पहनते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आपके काम में अड़चनें आ सकती हैं.
वास्तु (Vastu) के अनुसार, गोल्डन और सिल्वर रंग की घड़ी ज्यादा अच्छी मानी जाती है. किसी जॉब इंटरव्यू या परीक्षा के लिए जाएं तब गोल्डन या सिल्वर घड़ी पहनें.
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी रिस्ट वॉच को रात में उतार कर तकिए के नीचे रख देते हैं. रिस्ट वॉच को कभी भी तकिए के नीचे न रखें. इससे आपके दिमाग में निगेटिव एनर्जी आएगी और नींद से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
कभी भी ढीले पट्टे वाली रिस्ट वॉच न पहनें. इस तरह की घड़ी पहनने से आपका ध्यान एक जगह केंद्रित नहीं रहता. वास्तु के हिसाब बिना फिटिंग वाली घड़ी पहनने से आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता मिलने में दिक्कत आएगी. रिस्ट वॉच पहनते समय ध्यान रखें की पट्टा कलाई की हड्डी के पास हो.
आपको दिख रहे हैं ये 5 संकेत, तो समझ लीजिए दूर होने वाली है पैसों की कमी
रिस्ट वॉच पहनते समय ध्यान रखें कि घड़ी का डायल जरूरत से ज्यादा बड़ा न हो. बड़े डायल की घड़ी पहनने से आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों तरफ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बहुत छोटे डायल की घड़ी भी न पहनें. घड़ी के डायल के आकार की बात करें तो गोल या चौकोर आकार का डायल ज्यादा शुभ माना जाता है.
वास्तु के अनुसार, इसके लिए कोई ऐसा नियम नहीं है कि आपको किस हाथ में घड़ी पहननी चाहिए. आप अपनी सुविधानुसार दाएं या बाएं हाथ में घड़ी पहन सकते हैं.