Meaning of Pigeon Coming Home: क्या पिछले कुछ दिनों से कबूतर अचानक आपके घर पर आकर गुटर गूं करने लगा है? अगर ऐसा है तो उसे नजरअंदाज न करें. वह कबूतर आपको भविष्य के एक बड़े राज के लिए आगाह कर रहा होता है.
Trending Photos
Ghar Mein Kabutar Ke Aane Ke Sanket: कई बार आपने देखा होगा कि चिड़िया या कबूतर आपके घर की मुंडेर या अन्य किसी कोने में अपना रहने का ठिकाना बना लेते हैं. घर को गंदा होने के डर से हम अक्सर उनके घोंसलों को वहां से हटाकर वहां से भगा देते हैं. लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा कि पक्षियों का घर में इस तरह आना कई तरह के शुभ-अशुभ प्रभाव लेकर आता है. आज हम आपको घर में कबूतर के आगमन के संकेत बताते हैं.
घर में कबूतर का घोंसला बनाना
मान्यताओं के मुताबिक घर में कबूतर (Signs of Pigeon) का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है. इसकी वजह से परिवार की सुख-शांति भंग होती है और घर में दरिद्रता प्रवेश कर जाती है. कबूतर के घोंसला बनाने की वजह से घर में अक्सर गंदगी पसरी रहती है और परिवार के लोगों को एक-एक पैसे के लिए तरसना पड़ता है.
कबूतर का घर पर गुटर गूं करना
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक अगर कबूतर घोंसला (Signs of Pigeon) बनाने के बजाय कभी-कभार घर की मुंडेर पर आकर गुटर गूं करता है तो यह शुभ संकेत माना जाता है. कहते हैं कि इसके जरिए मां लक्ष्मी घर में आगमन का संकेत भेजती हैं. सुबह-सुबह कबूतर के घर पर आना धनलाभ की ओर इशारा होता है.
कबूतर को दाना खाते देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप कबूतर (Signs of Pigeon) को दाना खाते देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके घर में धन की वृद्धि होने वाली है. इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है और घर में सुख-शांति आती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप कबूतर को छत पर दाना डालने के बजाय बालकनी या आंगन में दाना-पानी रखें. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)