इस वजह से ISRO ने टाला चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग, जुलाई में होने की संभावना
Advertisement

इस वजह से ISRO ने टाला चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग, जुलाई में होने की संभावना

इसरो की तरफ से कहा गया कि तकनीकी रूप से काफी उन्नत देश होने के बावजूद इजराइल का मिशन असफल रहा. हम अपना मिशन सफल होते हुए देखना चाहते हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि चांद पर उतरना बहुत ही जटिल मिशन है. (फाइल)

नई दिल्ली: चांद पर उतरने के इजराइल के प्रयास की विफलता के बाद इसरो ने चंद्रयान-2 मिशन को जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. इसरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसी बीच ऐसी खबरें भी आई हैं कि चंद्र मिशन से जुड़े यान को आंशिक क्षति पहुंची है लेकिन अधिकारी ने इस पर टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इजराइल का उदाहरण देखा और हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. तकनीकी रूप से काफी उन्नत देश होने के बावजूद इजराइल का मिशन असफल रहा. हम अपना मिशन सफल होते हुए देखना चाहते हैं.’’ 

भारत के चंद्र मिशन का प्रक्षेपण अप्रैल में ही होना था लेकिन इस महीने की शुरुआत में इजराइल के 'बेरेशीत प्रक्षेपण यान' के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसे टाल दिया गया. यह निजी प्रयास वाला पहला महत्वाकांक्षी मिशन था. अधिकारी ने बताया, ‘‘चांद पर उतरना बहुत ही जटिल मिशन है.’’ उन्होंने कहा कि अब प्रक्षेपण के लिए उपलब्ध अगली तिथियां मध्य जुलाई में 10 दिन के लिए हैं.

Trending news