अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सितारों की अद्भुत तस्वीर कैद की है. ये वो जगह है, जहां सितारे पैदा होते हैं.
Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सितारों की ऐसी तस्वीर कैद की है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये तस्वीर पैदा होते सितारों की है, जिसे देखकर पहले तो आपको यकीन नहीं होगा.Stellar Nursery की ये तस्वीर वास्तविक नहीं, कल्पना जैसी लगती है. Stellar Nursery वो जगह है, जहां धूल के बादलों से सितारे पैदा होते हैं.
स्पेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, NASA ने बताया कि ‘Stellar Nursery’ जेमिनाई तारामंडल में स्थित है और ये तस्वीरें वहीं की हैं. तस्वीर में AFGL 5180 नाम की नर्सरी नजर आती है और जब इस तस्वीर के बीच में आप गौर से देखेंगे तो आपको पैदा होता सितारा दिखेगा. जगमगाते हुए बेबी स्टार्स की ये तस्वीर हैरान कर रही है.
सूरज के पास सबसे तेजी से चक्कर लगाता है ये एस्टेरॉयड, लगते हैं सिर्फ इतने दिन
वैज्ञानिकों का मानना है कि सितारों के पैदा होने की प्रक्रिया को समझकर सौर मंडल के बारे में ज्यादा समझा जा सकता है. ये तस्वीर हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 (WFC3) से ली गई है, जिसे खास तौर पर इस तरह की तस्वीरें लेने के लिए ही डिजाइन किया गया है. इसमें विजिबल और इन्फ्रारेड दोनों तरह की रोशनी दिख सकती है.
क्या होगा अगर एक सेकंड के लिए घूमना बंद कर दे पृथ्वी? जानिए, कितनी बड़ी होगी तबाही
इस कैमरे के जरिए एस्ट्रोनॉमर्स पैदा होते नए सितारों को देख सकते हैं. बता दें कि सितारे पैदा होने से लेकर खत्म होने तक करोड़ों साल तक कई प्रक्रियाओं से गुजरते हैं. ये गैस के गुबार से पैदा होते हैं इसलिए छिपे रहते हैं.