Advertisement

Hubble Space Telescope

alt
Hubble Telescope Images: हबल टेलीस्कोप को 1990 में लॉन्च किया गया था. यह धरती के वैज्ञानिकों के लिए अंतरिक्ष में मौजूद किसी आंख की तरह है. हबल टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड के उन क्षेत्रों के बारे में हमें अहम जानकारी दी, जहां तक पहुंच पाना संभव नहीं. हबल में 7.8-फुट (2.4-मीटर) व्यास वाला प्राइमरी मिरर लगा है. यह दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप में से एक है. हबल इकलौता टेलीस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स के मैनेज करने की खातिर डिजाइन किया गया है. हबल टेलीस्कोप में आज तक हजारों तस्वीरें खींची हैं. उनमें से टॉप 10 फोटो चुन पाना बेहद मुश्किल है. फिर भी आज हम आपको हबल टेलीस्कोप की चुनिंदा तस्वीरें दिखाते हैं.
Aug 25,2024, 20:06 PM IST

Trending news