NASA Perseverance Mars Rover: नासा के पर्सिवरेंस मार्स रोवर ने मंगल ग्रह पर जेजेरो क्रेटर के रिम तक की यात्रा पूरी कर ली है. यहां से उसका पांचवां वैज्ञानिक अभियान शुरू होगा.
Trending Photos
Science News: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA का रोवर मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर के किनारे तक पहुंच गया है. Perseverance Mars rover ने गुरुवार को NASA के कंट्रोल सेंटर को यह संदेश भेजा. महीनों तक चढ़ाई करने के बाद NASA का पर्सिवरेंस रोवर पहले ठिकाने तक पहुंचा है. रोवर ने मंगल ग्रह के एक ऐसे इलाके पर नजर डालने के लिए चढ़ाई की, जिसकी उसने पहले कभी जांच नहीं की थी. मंगल ग्रह पृथ्वी से औसतन 140 मिलियन मील (22,53,08,160 किलोमीटर) दूर है.
नासा के पर्सिवरेंस मार्स रोवर के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया गया, 'स्टेटस अपडेट: मैं जेजेरो क्रेटर के रिम तक पहुंच गया हूं. चढ़ाई में 3.5 महीने लगे और इसमें 1,640 फीट (500 मीटर) की खड़ी चढ़ाई शामिल थी. यह खड़ी और फिसलन भरी थी - लेकिन मैं कठिन काम करने के लिए बना हूं. आगे क्या? मेरा 5वां विज्ञान अभियान, उत्तरी रिम.'
Status update: I've reached the rim of Jezero Crater!
The ascent took 3.5 months and included 1,640 feet (500 m) of vertical climb. It was steep and slippery — but I'm built to do hard things.
Next up? My 5th science campaign, the Northern Rim. https://t.co/zqKkxMpCDT pic.twitter.com/FpkEHmwpgc
— NASA's Perseverance Mars Rover (@NASAPersevere) December 12, 2024
अपने पांचवें मिशन पर NASA का मार्स रोवर
पर्सिवरेंस मार्स रोवर, फरवरी 2021 में जेजेरो क्रेटर पर उतरा था. तब से इसने चार अभियान पूरे कर लिए हैं. अब इसका पांचवां अभियान शुरू होगा जिसे 'नॉर्दर्न रिम' या उत्तरी किनारा कहा जा रहा है. इसे यह नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इसका रूट जेजेरो की रिम के दक्षिण-पश्चिमी भाग के उत्तरी भाग को कवर करता है. इस अभियान के पहले साल में, रोवर करीब 6.4 किलोमीटर की यात्रा करेगा. इस दौरान वह चार लोकेशंस पर जाएगा और कई सैंपल जुटाएगा.
यह भी पढ़ें: मंगल पर जीवन था! NASA के रोवर को लाल ग्रह पर 'झरने' की चट्टानों में मिले प्राचीन काल के सबूत
NASA के अनुसार, पर्सिवरेंस के मिशन का एक प्रमुख हिस्सा एस्ट्रोबायोलॉजी है. यानी यह मंगल की सतह से ऐसे नमूने जमा करने की कोशिश करेगा जिनमें प्राचीन सूक्ष्म जीवन के संकेत हो सकते हैं. यह रोवर लाल ग्रह के भूगोल और जलवायु के बारे में भी जानकारी जुटाएगा. इसके डेटा से भविष्य के मंगल मिशनों और मानव मिशन का रास्ता निकलेगा.