Pluto Heart Shape Reason: हमारे सौरमंडल के बौने ग्रह- प्लूटो की सतह पर 'दिल के आकार' का बेसिन मौजूद है. वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि प्लूटो पर यह 'दिल' किसने बनाया.
Trending Photos
Pluto Heart-Shaped Feature: प्लूटो के 'दिल' का राज खुल गया है. 2015 से ही वैज्ञानिक प्लूटो के 'दिल' की गुत्थी सुलझाने में लगे थे. NASA स्पेसक्राफ्ट ने प्लूटो का चक्कर लगाते हुए कुछ तस्वीरें ली थीं. उसमें प्लूटो की सतह पर दिल जैसे आकार वाली चीज नजर आई. वैज्ञानिकों ने उसका नाम Tombaugh Regio रखा. इसके आकार, जियोलॉजिकल कंपोजीशन और एलिवेशन में उनकी बड़ी दिलचस्पी रही. अब वैज्ञानिकों ने न्यूमेरिकल स्टिमुलेशंस की मदद से दिल के पश्चिमी लोब Sputnik Planitia की उत्पत्ति का पता लगाया है. उनके मुताबिक, एक प्रलयंकारी घटना ने इस 'दिल' को बनाया. वैज्ञानिकों के अनुसार, Tombaugh Regio का हल्का रंग नाइट्रोजन बर्फ की मौजूदगी की वजह से है. रिसर्चर्स के अनुसार, लगभग 435 मील (700 किलोमीटर) व्यास वाला एक ग्रह पिंड शुरू में ही प्लूटो से टकराया होगा. वैज्ञानिकों की प्लूटो पर हालिया रिसर्च के नतीजे नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में छपे हैं. Sputnik Planitia प्लूटो के 1200x2000 किलोमीटर एरिया में फैला है.
रिसर्च के मुताबिक, किसी प्लेनेटरी बॉडी की प्लूटो से सीधी टक्कर नहीं हुई थी. वह थोड़ा तिरके कोण पर बौने ग्रह से टकराया था. डॉ बैलेंटाइन ने एक बयान में कहा, 'प्लूटो की कोर इतनी ज्यादा ठंडी है कि टक्कर के बावजूद बहुत कठोर बना रहा और गर्मी के बावजूद पिघला नहीं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, जो चट्टानी पिंड इससे टकराया था, उसका कोर अब भी प्लूटो पर दबा पड़ा है. स्टडी में शामिल रहे प्रोफेसर एरिक असफॉग ने कहा, 'Planitia के नीचे कहीं पर एक और विशालकाय पिंड का कोर छिपा है, जिसे प्लूटो कभी निगल नहीं पाया.'
प्लूटो का 'दिल' न सिर्फ अपने आकार की वजह से आकर्षित करता है, बल्कि यह बाकी सतह से कहीं ज्यादा चमकीला भी है. इस 'दिल' का पश्चिमी भाग Sputnik Planitia प्लूटो के बाकी हिस्से से करीब 4 किलोमीटर गहराई में है. स्टडी के लीड-ऑथर डॉक्टर हैरी बैलेंटाइन ने कहा, 'प्लूटो की सतह का अधिकांश भाग मीथेन बर्फ और इसके डेरिवेटिव्स से बना है लेकिन Planitia मुख्य रूप से नाइट्रोजन बर्फ से भरा हुआ है, जो शायद कम ऊंचाई के चलते इम्पैक्ट के तुरंत बाद जमा हुई होगी.' वैज्ञानिकों के मुताबिक 'दिल' का पूर्वी हिस्सा भी ऐसी ही नाइट्रोजन बर्फ में डूबा है लेकिन उसकी परत पतली है. वैज्ञानिकों को अभी उसके बनने की वजह नहीं पता. उन्होंने यह संभावना जाहिर की है कि शायद 'दिल' के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बनने की वजह एक ही रही होगी.