अगली सदी में दुनियाभर में होगा छोटे जीवों का प्रभुत्व: स्‍टडी
Advertisement
trendingNow1531242

अगली सदी में दुनियाभर में होगा छोटे जीवों का प्रभुत्व: स्‍टडी

वैज्ञानिकों के अनुसार छोटे पक्षी और स्तनपायी जीवों के अगले 100 साल में विलुप्त होने से बचने की पूरी संभावना है.

अगली सदी में दुनियाभर में होगा छोटे जीवों का प्रभुत्व: स्‍टडी

लंदन: वैज्ञानिकों के अनुसार छोटे पक्षी और स्तनपायी जीवों के अगले 100 साल में विलुप्त होने से बचने की पूरी संभावना है. ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैंपटन के अनुसंधानकर्ताओं ने अगली सदी में दुनियाभर में छोटे पक्षियों और स्तनधारियों के भविष्य का आकलन किया है.

भविष्य में छोटे, अधिक प्रजनन क्षमता वाले, कीटों को खाने वाले जीवों का प्रभुत्व रहेगा जो अनेक प्रकार के पर्यावास बनाते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार इनमें चूहे सरीखे दिखने वाले ड्वार्फ गर्बिल जैसे कुतरकर खाने वाले जीव और सफेद धारियों वाली छोटी गोरैया जैसी चिड़िया शामिल हैं. नेचर कम्युनिकेशन्स पत्रिका में अध्ययन रिपोर्ट प्रकाशित की गई है.

Trending news