SpaceX Inspiration 4 mission: स्पेसएक्स का इंस्पिरेशन-4 मिशन पिछले महीने लॉन्च किया गया था. कंपनी की यह पहली पूरी तरह से निजी मानव अंतरिक्ष उड़ान थी.
Trending Photos
वॉशिंगटन: पिछले महीने लॉन्च किए गए स्पेसएक्स के इंस्पिरेशन-4 मिशन (SpaceX Inspiration 4 Mission) के दौरान एक खराबी आ गई थी. पृथ्वी (Earth) की कक्षा में अंतरिक्ष की तीन दिन की यात्रा के दौरान इंस्पिरेशन-4 मिशन एयरक्राफ्ट का टॉयलेट खराब हो गया था, जिसकी वजह से यूरिन कैप्सूल के अंदर लीक होने लगा.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा (NASA) के लिए काम कर चुके SpaceX के उपाध्यक्ष विलियम गेरस्टेनमेयर ने बताया कि पहले हमने इस पर ध्यान नहीं दिया. चालक दल ने भी इसे वहां अंतरिक्ष में नोटिस नहीं किया था. जब वो वापस आ गए और कैप्सूल हमें मिला तो हमने फर्श के नीचे देखा. इसमें हमने पाया कि इंस्पिरेशन-4 के फर्श के नीचे गंदगी फैली हुई है.
उन्होंने आगे बताया कि एक ट्यूब अलग होकर फर्श के नीचे फंस गई थी, जिसकी वजह से टॉयलेट से यूरिन रिसने लगा. SpaceX ने टॉयलेट की यूरिन-फ्लशिंग ट्यूब पर वेल्डिंग करके इसे ठीक कर लिया है.
अब एलन मस्क की कंपनी SpaceX नए मिशन की तैयारी में है. इस मिशन के तहत एक नए बैच को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) ले जाया जा रहा है. कंपनी क्रू-3 मिशन के लिए पुराने टॉयलेट डिजाइन का इस्तेमाल कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि क्रू-3 मिशन दूसरे कैप्सूल का इस्तेमाल करेगा. इसे 'Endurance' नाम दिया गया है. खराब टॉयलेट की समस्या को कंपनी ने सुलझा लिया है.
20 साल बाद मिला खून पीने वाला रहस्यमयी जीव, रोंगटे खड़ी करने वाली है स्टोरी
स्पेसएक्स ने पिछले महीने इंस्पिरेशन 4 मिशन (SpaceX Inspiration 4 Mission) को दुनिया के पहले ऑल-सिविलियन क्रू के साथ लॉन्च किया था. इसमें 4 टूरिस्ट 3 दिन तक 575 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी की कक्षा में रहे थे. इन्हें ड्रैगन कैप्सूल पर सवार करके फाल्कन 9 रॉकेट से अंतरिक्ष भेजा गया था.