AFC Asian Cup: दर्शकों के हंगामे के बीच कतर ने UAE को हराया, पहली बार फाइनल में जगह बनाई
topStories1hindi493877

AFC Asian Cup: दर्शकों के हंगामे के बीच कतर ने UAE को हराया, पहली बार फाइनल में जगह बनाई

एएफसी एशियन कप के सेमीफाइनल में कतर ने यूएई को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

AFC Asian Cup: दर्शकों के हंगामे के बीच कतर ने UAE को हराया, पहली बार फाइनल में जगह बनाई

अबुधाबी: कतर की फुटबाल टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराकर एएफसी एशियन कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. कतर की टीम पहली बार एएफसी एशियन कप के फाइनल में पहुंची है. मोहम्मद बिन जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कतर के लिए बोएलीम खौखली ने 22वें, अल्मोएज अली ने 37वें, हसन अल हीदोस ने 80वें मिनट और हसन इस्माइल ने इंजुरी समय में गोल दागे. 


लाइव टीवी

Trending news