Boxing: अमित पंघल और शिवा थापा को भारतीय टीम में जगह, एशियाई चैंपियनशिप में खेलेंगे
Advertisement
trendingNow1508277

Boxing: अमित पंघल और शिवा थापा को भारतीय टीम में जगह, एशियाई चैंपियनशिप में खेलेंगे

एशियाई चैंपियनशिप बैंकॉक में 19 से 28 अप्रैल तक होगी.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एशियाई खेलों (Asian Games) के गोल्ड मेडल विजेता अमित पंघाल 52 किलो वर्ग में पदार्पण करेंगे जबकि शिवा थापा (60 किलो) की नजरें रिकॉर्ड लगातार चौथे पदक पर होगी. दोनों को अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम में जगह दी गई है. एशियाई चैंपियनशिप बैंकॉक में 19 से 28 अप्रैल तक होगी.

पंघाल ने बुल्गारिया में पिछले महीने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में 49 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उसने इस महीने जर्मनी में नये भारवर्ग में भाग लिया. टोक्यो ओलंपिक 2020 से 49 किलो वर्ग खत्म किये जाने की वजह से उसे भारवर्ग बदलना पड़ा.

थापा ने फिनलैंड में जीबी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतकर नये सत्र का आगाज किया था. असम के पूर्व विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता थापा ने 2013 एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड, 2015 में ब्रॉन्ज और 2017 में सिल्वर मेडल जीता था.

राष्ट्रीय कोच सीए कटप्पा ने कहा,‘‘ एशियाई चैंपियनशिप में ओलंपिक भारवर्ग में स्वर्ण या रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज इस साल के आखिर में विश्व चैंपियनशिप के लिये हमारी पसंद होंगे.

राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह 49 किलो वर्ग में उतरेंगे जिन्होंने ईरान में मकरान कप में गोल्ड मेडल जीता था. महिला वर्ग में एम सी मेरीकोम विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर पर फोकस करने के लिये नहीं खेल रही है .

एशियाई चैंपियनशिप पुरुष टीम:
दीपक (49 किलो), अमित पंघाल (52 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो), शिवा थापा (60 किलो) , रोहित टोकस (64 किलो), आशीष (69 किलो), आशीष कुमार (75 किलो) , बृजेश यादव (81 किलो), नमन तंवर (91 किलो), सतीश कुमार (प्लस 91 किलो).

(इनपुट-भाषा)

Trending news