Annu Rani: अन्नू रानी का बड़ा करिश्मा, जैवलिन में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर
Advertisement
trendingNow11292554

Annu Rani: अन्नू रानी का बड़ा करिश्मा, जैवलिन में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर

Annu Rani: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के जैवलिन इवेंट में अन्नू रानी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. अन्नू रानी जैवलिन इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर है. 

Twitter

Commonwealth Games Annu Rani: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. अन्नू रानी ने इतिहास रचते हुए जैवलिन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. वह जैवलिन इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर हैं. उनके पदक जीतते ही भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 47 पदक हो गए हैं. 

अन्नू रानी ने किया कमाल 

अन्नू रानी ने रविवार को यहां कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश ही पहली महिला भाला फेंक खिलाड़ी बन गईं. रानी ने अपने तीसरे प्रयास में 60 मीटर दूर भाला फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया. वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की केलसे ली बार्बर ने 64.43 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी हमवतन मैकेंजी लिटिल 64.27 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहीं. 

रानी से पहले इन प्लेयर्स ने जैवलिन में जीता मेडल 

रानी से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में काशीनाथ नायक और ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में क्रमश: कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. नायक ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में जबकि चोपड़ा ने 2018 गोल्ड कोस्ट में पदक जीते थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news