ATP Ranking: फ्रेंच ओपन जीत कर भी नंबर 1 नहीं बन पाए नडाल, जोकोविच टॉप पर कायम
topStories1hindi538451

ATP Ranking: फ्रेंच ओपन जीत कर भी नंबर 1 नहीं बन पाए नडाल, जोकोविच टॉप पर कायम

फ्रेंच ओपन के बाद जारी एटीपी रैंकिंग में जोकोविच पहले स्थान पर कायम हैं. वही दूसरे स्थान पर कायम नडाल एटीपी फाइनल्स के करीब पहुंच गए हैं. 

ATP Ranking: फ्रेंच ओपन जीत कर भी नंबर 1 नहीं बन पाए नडाल, जोकोविच टॉप पर कायम

मेड्रिड: क्ले कोर्ट टेनिस के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल  (Rafael Nadal) फ्रेंच ओपन जीतने के बाद भी एटीपी रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर नहीं आ सके हैं.  वहीं टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से मात खाने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सोमवार को जारी ताजा टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी रैंकिंग) अपना पहला स्थान कायम रखा है. टॉप पर न पहुंचने के बावाजूद अपना रिकार्ड 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले नडाल एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गए हैं.


लाइव टीवी

Trending news