Australian open: लिएंडर पेस-स्तोसुर की जोड़ी दूसरे राउंड में हारी
topStories1hindi491622

Australian open: लिएंडर पेस-स्तोसुर की जोड़ी दूसरे राउंड में हारी

लिएंडर पेस की हार के साथ ही साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई है.

Australian open: लिएंडर पेस-स्तोसुर की जोड़ी दूसरे राउंड में हारी

मेलबर्न: भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनकी महिला जोड़ीदार समांथा स्तोसुर की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian open 2019) के मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गई. 45 साल के लिएंडर पेस (Leander Paes) इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर (Samantha Stosur) के साथ जोड़ी बनाकर उतरे थे. समांथा स्टोसुर संन्यास एक बार संन्यास ले चुकी हैं. वे वापसी करने के बाद डबल्स मैचों में फोकस कर रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news