कुश्ती: बजरंग ने जीता एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड
Advertisement
trendingNow1519545

कुश्ती: बजरंग ने जीता एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड

बजरंग पूनिया का एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में यह दूसरा स्वर्ण और कुल पांचवां पदक है. उन्होंने 2017 में भी स्वर्ण पदक जीता था. 

बजरंग पूनिया. (फाइल फोटो)

जियान (चीन): भारत के बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने यहां जारी एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championship) में मंगलवार को स्वर्ण पदक जीत लिया. बजरंग का एशियन चैंपियनशिप में यह दूसरा स्वर्ण और कुल पांचवां पदक है. उन्होंने 2017 में भी स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2013 और 2018 में कांस्य तथा 2014 में रजत पदक जीता था. वे एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. बजरंग के गुरु और लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने इस सफलता पर अपने शिष्य को बधाई दी है. 

बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के सायातबेक ओकासोव को हराया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ओकासोवा को 12-7 से हराया. बजरंग को बधाई देते हुए योगेश्वर ने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘एशियाई चैंपियनशिप-2019 में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको ढेरों शुभकामनाएं बजरंग बेटा. यह 2017 के बाद आपका दूसरा स्वर्ण है. हम सब को गर्व है आप पर. इसी तरह आगे बढ़ते रहें और टोक्यो ओलंपिक-2020 में भी देश का ध्वज ऊंचा करो.’ 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: अफगानिस्तान ने टीम घोषित की; हामिद की वापसी, गुलबदीन करेंगे कप्तानी

भारत ने चीन में आयोजित इस चैंपियनशिप में 30 सदस्यीय टीम उतारी है. इनमें 10 महिला पहलवान शामिल हैं. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक (62 किलो) महिला पहलवानों की अगुवाई करेंगी. विनेश फोगाट (53 किलो) भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. अन्य महिला पहलवानों में सीमा (50 किलो), ललिता सेहरावत (55 किलो), पूजा ढांडा (57 किलो), मंजू (59 किलो), नवजोत कौर (65 किलो), दिव्या ककरान (68 किलो), किरण (72 किलो) और पूजा (76 किलो) शामिल हैं. 

पुरुष पहलवानों में रवि कुमार (57 किलो), राहुल अवारे (61 किलो), रजनीश (70 किलो), अमित धनकर (74 किलो), प्रवीण राणा (79 किलो), दीपक पूनिया(86 किलो), विकी (92 किलो), सत्यव्रत कडियां (97 किलो), सुमित (125 किलो) फ्रीस्टाइल वर्ग में उतर रहे हैं. ग्रीको रोमन शैली में मनजीत (55 किलो), ज्ञानेंदर (60 किलो), विक्रम कुमार (63 किलो), रविंदर (67 किलो), योगेश (72 किलो), गुरप्रीत सिंह (77 किलो), हरप्रीत सिंह (82 किलो), सुनील कुमार (87 किलो), हरदीप सिंह (97 किलो), प्रेम कुमार (130 किलो) भारत की अगुवाई करेंगे. 

(आईएएनएस)

 

Trending news