कोच जिदान और खिलाड़ियों के बीच अनबन खत्म, अगले सीजन तक मैड्रिड के साथ रहेंगे बेल
topStories1hindi564195

कोच जिदान और खिलाड़ियों के बीच अनबन खत्म, अगले सीजन तक मैड्रिड के साथ रहेंगे बेल

गैरेथ बेल और जेम्स रॉड्रिगेज रियल मैड्रिड के साथ  2020-2021 के अगले सीजन तक जुड़े रहेंगे.

कोच जिदान और खिलाड़ियों के बीच अनबन खत्म, अगले सीजन तक मैड्रिड के साथ रहेंगे बेल

मैड्रिड: रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल और जेम्स रॉड्रिगेज टीम के साथ अगले सीजन तक जुड़े रहेंगे. स्पेनिश दिग्गज और रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने लीग 2019-20 सीजन के पहले मैच की जीत के बाद कहा कि गैरेथ बेल और जेम्स रॉड्रिगेज उनकी टीम में ही रहेंगे. रियल मैड्रिड का सीजन 2019-2020 का पहला मुकाबला सेल्वा वीगो के खिलाफ था. मैड्रिड ने मैच में एकतरफा 3-1 से जीत हासिल की. 


लाइव टीवी

Trending news