#10YearChallenge: ICC का धोनी के सिक्स को सलाम, 10 साल में कोई नहीं उनका सानी
topStories1hindi489684

#10YearChallenge: ICC का धोनी के सिक्स को सलाम, 10 साल में कोई नहीं उनका सानी

एडिलेड वनडे में 54 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की देश-विदेश में तारीफ हो रही है. 

#10YearChallenge: ICC का धोनी के सिक्स को सलाम, 10 साल में कोई नहीं उनका सानी

नई दिल्ली: एडिलेड वनडे में 54 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की देश-विदेश में तारीफ हो रही है. आईसीसी ने भी धोने की इस साहसिक पारी को सलाम किया है. आईसीसी ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहे #10YearChallenge में हिस्सा लेने के बहाने धोनी की तारीफ की है. इस चेलैंज के तहत यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को मौजूदा तस्वीर के साथ पोस्ट कर रहे हैं. आईसीसी ने भी जमकर ट्वीट किए हैं.


लाइव टीवी

Trending news