Year Ender: टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान से मात खा गया भारत, मामूली कमी से चूका ‘ताज’
Advertisement
trendingNow1614745

Year Ender: टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान से मात खा गया भारत, मामूली कमी से चूका ‘ताज’

T20I Cricket: पाकिस्तान ने 2010 से 2019 के बीच सबसे अधिक टी20 मैच जीते. भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही.

भारतीय क्रिकेट टीम. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: क्रिकेट में जब भी दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों की बात होती है, तो भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का नाम सबसे पहले आता है. भारत-पाक के बीच यह प्रतिद्वंद्विता सिर्फ आपस में नहीं दिखती, बल्कि ओवरऑल मुकाबलों में भी ये टीमें एकदूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अगर हम एक दशक में हुए टी20 मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने सबसे अधिक मैच जीते हैं. भारतीय टीम (Team India)  दूसरे नंबर पर है. इन दोनों के बीच इतना कम फासला है कि यह संभव है कि भारत इस अंतर को पाटकर आगे बढ़ जाए. 

टी20 क्रिकेट के लिए 2020 का साल बेहद अहम है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बड़े टूर्नामेंट में किसी भी टीम की फॉर्म सबसे अहम होती है, लेकिन कई बार उसका रिकॉर्ड भी अहम होता है. अब जबकि, अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है तो हम उन टीमों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने सिर्फ 2019 ही नहीं, बल्कि पूरे दशक में अच्छा प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें: 2010-19: टीम इंडिया रही इस दशक की ‘दबंग’, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पीछे छूटे

2019 जैसे-जैसे अपनी आखिरी तारीख की ओर बढ़ रह है, वैसे-वैसे साल के लेखा-जोखा भी फाइनल हो रहा है. यह भी खास है कि यह सिर्फ एक साल का नहीं, बल्कि एक दशक का भी अंत होगा. आइए देखते हैं कि साल 2010 से 2019 के बीच टी20 क्रिकेट में किसी टीम का दबदबा रहा और कौन टीम उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पाई. 

सबसे पहले जीत की बात. 2010-19 के दशक में सबसे अधिक टी20 मैच पाकिस्तान ने जीते. उसने इन 10 साल में 122 मैच खेले और 69 में जीत दर्ज की. भारतीय टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर रही. उसने 106 मैच खेले और 68 मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया (54) तीसरे, अफगानिस्तान (53) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (51) पांचवें नंबर पर रहा. 

यह भी पढ़ें: 2010-19: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को बनाया अपना कप्तान, पर बदल दिया बैटिंग-ऑर्डर

अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि पाकिस्तान ने भारत से सिर्फ एक मैच ज्यादा जीता है. जबकि, उसने भारत के मुकाबले 16 मैच ज्यादा खेले. यानी, जब कामयाबी की दर बात आती है तो भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे निकल जाती है. भारत ने पिछले 10 साल में खेले गए कुल मैचों में से 65.38% में जीत दर्ज की. पाकिस्तान की जीत का दर 57.85% रहा. 

2010-19 की सबसे कामयाब 10 टीमें (टी20)
टीम मैच जीत हार टाई/रद्द
पाकिस्तान 122 69 50 0/1
भारत  106 68 36 0/2
ऑस्ट्रेलिया  98 54 40 0/2
अफगानिस्तान 78 53 25 0/0
दक्षिण अफ्रीका 89 51 36 0/1
न्यूजीलैंड  96 49 40 0/3
इंग्लैंड 91 47 39 0/3
श्रीलंका  98 44 51 0/1
वेस्टइंडीज  101 43 53 0/4
बांग्लादेश  83 36 41 0/5

कामयाबी दर में भारत से बेहतर प्रदर्शन सिर्फ अफगानिस्तान (67.94%) का रहा. लेकिन अफगानिस्तान ने कई मैच ऐसी टीमों से जीते हैं, जिनका क्रिकेट जगत में कोई खास रुतबा नहीं है. कई टीमों को टेस्ट टीम का दर्जा भी हासिल नहीं है. जबकि, भारत ने सिर्फ टेस्ट खेलने वाले देशों से ही टी20 मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें: 2010-19: धोनी बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान, कोहली-रोहित भी टीम में 

जब एक दशक की बात हो रही है तो हमें यह भी जान लेना चाहिए कि 2010-19 के बीच चार टी20 विश्व कप खेले गए. ज्यादा मैच जीतने के बावजूद भारत और पाकिस्तान इनमें से एक भी विश्व कप नहीं जीत पाए. वेस्टइंडीज ने इन चार विश्व कप में से दो में खिताबी जीत दर्ज की. कैरेबिर्या टीम 2012 और 2016 में विश्व चैंपियन बनी. एक-एक विश्व कप इंग्लैंड (2010) और श्रीलंका (2014) ने जीते. इन चारों टीमों के अलावा सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही टी20 विश्व कप जीत सके हैं. भारत ने 2007 में पहला और पाकिस्तान ने 2009 में दूसरा विश्व कप जीता था. 

यह भी पढ़ें: Year Ender: भारत रहा 2019 का बेताज बादशाह, जीत से लेकर रन-विकेट सबमें अव्वल Indian 

और अंत में साल 2019 की बात. भारतीय टीम ने 2019 में 16 में से 9 टी20 मैच जीते. उसे सात में हार का सामना भी करना पड़ा. टेस्ट खेलने वाले देशों में सिर्फ आयरलैंड ने भारत से अधिक टी20 मैच जीते. उसने 13 मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों ने सात-सात टी20 मैच जीते. पाकिस्तान की टीम के लिए 2019 का साल बहुत बुरा साबित हुआ. वह इस साल 10 में से सिर्फ एक टी20 मैच जीत सका. 

Trending news