50+ क्रिकेटरों का विश्व कप मार्च 2020 में; भारतीय टीम घोषित, शैलेंद्र होंगे कप्तान
topStories1hindi614802

50+ क्रिकेटरों का विश्व कप मार्च 2020 में; भारतीय टीम घोषित, शैलेंद्र होंगे कप्तान

भारत को 50+ क्रिकेट विश्व कप में ए-डिविजिन में पाकिस्तान, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. 

 

50+ क्रिकेटरों का विश्व कप मार्च 2020 में; भारतीय टीम घोषित, शैलेंद्र होंगे कप्तान

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप (Over 50s World Cup) में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच केपटाउन में होना है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (50+ Team India) की घोषणा कर दी गई है. 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) को सौंपी गई है. वेस्टइंडीज, नामीबिया और जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news