50+ क्रिकेटरों का विश्व कप मार्च 2020 में; भारतीय टीम घोषित, शैलेंद्र होंगे कप्तान
Advertisement
trendingNow1614802

50+ क्रिकेटरों का विश्व कप मार्च 2020 में; भारतीय टीम घोषित, शैलेंद्र होंगे कप्तान

भारत को 50+ क्रिकेट विश्व कप में ए-डिविजिन में पाकिस्तान, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. 

 

50+ क्रिकेटरों का विश्व कप मार्च 2020 में; भारतीय टीम घोषित, शैलेंद्र होंगे कप्तान

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप (Over 50s World Cup) में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच केपटाउन में होना है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (50+ Team India) की घोषणा कर दी गई है. 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) को सौंपी गई है. वेस्टइंडीज, नामीबिया और जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे हैं. 

भारत को इस आयोजन में ए-डिविजिन में पाकिस्तान, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. डिविजन बी में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमे हैं. भारत अपना पहला मैच इंग्लैंड के साथ 11 मार्च को खेलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए इकबाल खान (Iqbal Khan) को भारतीय टीम का उप कप्तान चुना गया है. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने इस टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाद विज्डन की टीम में छाए भारतीय, हमारे 4 सितारों को मिली जगह

पहला 50 ओवर विश्व कप (50+ World Cup) 2018 में सिडनी में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनकर उभरा था. यह टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. इंडिया ओवर फिफ्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय रॉय ने कहा कि टीम की घोषणा के बाद कहा कि हर खिलाड़ी विश्व कप में खेलने को बेताब है. उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

1983 में भारत को विश्च चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव भी इस टूर्नामेंट को लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था, ‘यह एक खूबसूरत पल है. वे (शैलेंद्र) साल से अधिक उम्र के क्रिकेटरों के विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने जा रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’ 

भारतीय टीम: शैलेंद्र सिंह (कप्तान), इकबाल खान, मयंक खंडवाला, पारक अनंत, तुषार झावेरी, अश्वनी अरोड़ा, प्रीतिंदर सिंह, आदिल छागला, पीजी सुंदर, प्रदीप पटेल, वरिंदर भूम्बला, थॉमस जॉर्ज, संजय बेरी, दीपक चड्ढा, दिलीप चव्हाण, श्रीकांत सत्य.

Trending news