भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) और जिम लेकर (Jim Laker) के 'परफेक्ट टेन' (Perfect 10) की बराबरी की, जिसके बाद कुंबले ने उन्हें खास मैसेज दिया.
Trending Photos
मुंबई: न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. पटेल ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को भारत की पहले पारी के स्कोर में 325 रन पर 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया.
जैसे ही दुनिया ने पटेल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना शुरू किया, भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने खास क्लब में उनका स्वागत किया. कुंबले खुद इस खास मुकाम को हासिल करने वाले 3 क्रिकेटर्स में से एक हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई टेस्ट: कीवी टीम ने जुराब सुखाने के लिए अपनाया देसी जुगाड़, वायरल हुई तस्वीर
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कुंबले ने कहा, 'एजाज, बधाई. सभी 10 विकेट पा लेने का एक शानदार क्लब में आपका स्वागत है. टेस्ट मैच के पहले दिन और दूसरे दिन इसे हासिल करने के लिए बधाई.वास्तव में बहुत खास.'
Welcome to the club #AjazPatel #Perfect10 Well bowled! A special effort to achieve it on Day1 & 2 of a test match. #INDvzNZ
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 4, 2021
शानदार उपलब्धि दोस्त: कुंबले
भारत के पूर्व हेड कोच ने कहा, 'लेकिन दिन का आनंद लें, इस अवसर का आनंद लें और क्लब में आपका स्वागत है. एक बार फिर बधाई और आपके धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स को देखना शानदार था. शानदार उपलब्धि दोस्त और बधाई.'
"Every time you go out there, people will expect you to get 10-fer." - @anilkumble1074
As #AjazPatel receives a welcome to the club, here's what Anil Kumble had to say!#INDvNZ #INDvsNZ #10Wickets pic.twitter.com/CP9Sgm53SG
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 4, 2021
कुंबले ने 22 साल पहले किया करिश्मा
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जिम लेकर क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1956 में यह उपलब्धि हासिल की थी, जब उन्होंने मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे. मुंबई में जन्मे पटेल के शनिवार को कमाल दिखाने से पहले कुंबले खुद साल 1999 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ इस मील के पत्थर तक पहुंचे थे.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत के कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम की लॉबी की ओर आते देखा गया और उन्होंने 33 साल के एजाज को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी.
Incredible achievement as Ajaz Patel picks up all 10 wickets in the 1st innings of the 2nd Test.
He becomes the third bowler in the history of Test cricket to achieve this feat.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/5iOsMVEuWq
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
मैच के दूसरे दिन भारत स्टंप्स पर 69/0 है, जिसमें मयंक अग्रवाल (नाबाद 38) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 29) हैं, जो क्रीज पर चोटिल शुभमन गिल की जगह ओपनिंग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के 28.1 ओवर में 62 रन पर आउट होने के बाद मेजबान टीम ने 332 रनों की बढ़त बना ली.
That's Stumps on Day 2 of the 2nd @Paytm #INDvNZ Test in Mumbai!
A superb show with bat & ball from #TeamIndia!
We will be back for the Day 3 action tomorrow.
Scorecard https://t.co/CmrJV47AeP pic.twitter.com/8BhB6LpZKg
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021