खुद के रिकॉर्ड की बराबरी होने पर कैसा महसूस कर रहे हैं Anil Kumble, इस Video के जरिए किया खुलासा
Advertisement
trendingNow11040924

खुद के रिकॉर्ड की बराबरी होने पर कैसा महसूस कर रहे हैं Anil Kumble, इस Video के जरिए किया खुलासा

भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) और जिम लेकर (Jim Laker) के 'परफेक्ट टेन' (Perfect 10) की बराबरी की, जिसके बाद कुंबले ने उन्हें खास मैसेज दिया.

खुद के रिकॉर्ड की बराबरी होने पर कैसा महसूस कर रहे हैं Anil Kumble, इस Video के जरिए किया खुलासा

मुंबई: न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और वह टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. पटेल ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को भारत की पहले पारी के स्कोर में 325 रन पर 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया.

  1. एजाज पटेल ने मचा दिया गदर
  2. कुंबले ने एजाज का किया स्वागत
  3. शानदार उपलब्धि दोस्त: कुंबले

एजाज पटेल ने किया कमाल

जैसे ही दुनिया ने पटेल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना शुरू किया, भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने खास क्लब में उनका स्वागत किया. कुंबले खुद इस खास मुकाम को हासिल करने वाले 3 क्रिकेटर्स में से एक हैं.

यह भी पढ़ें- मुंबई टेस्ट: कीवी टीम ने जुराब सुखाने के लिए अपनाया देसी जुगाड़, वायरल हुई तस्वीर

कुंबले ने एजाज का किया स्वागत

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कुंबले ने कहा, 'एजाज, बधाई. सभी 10 विकेट पा लेने का एक शानदार क्लब में आपका स्वागत है. टेस्ट मैच के पहले दिन और दूसरे दिन इसे हासिल करने के लिए बधाई.वास्तव में बहुत खास.'

 

शानदार उपलब्धि दोस्त: कुंबले

भारत के पूर्व हेड कोच ने कहा, 'लेकिन दिन का आनंद लें, इस अवसर का आनंद लें और क्लब में आपका स्वागत है. एक बार फिर बधाई और आपके धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स को देखना शानदार था. शानदार उपलब्धि दोस्त और बधाई.'

 

कुंबले ने 22 साल पहले किया करिश्मा

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जिम लेकर क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1956 में यह उपलब्धि हासिल की थी, जब उन्होंने मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे. मुंबई में जन्मे पटेल के शनिवार को कमाल दिखाने से पहले कुंबले खुद साल 1999 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ इस मील के पत्थर तक पहुंचे थे.
 

fallback

टीम इंडिया ने एजाज को किया सलाम

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत के कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम की लॉबी की ओर आते देखा गया और उन्होंने 33 साल के एजाज को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी.

 

टीम इंडिया की पकड़ में मुंबई टेस्ट

मैच के दूसरे दिन भारत स्टंप्स पर 69/0 है, जिसमें मयंक अग्रवाल (नाबाद 38) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 29) हैं, जो क्रीज पर चोटिल शुभमन गिल की जगह ओपनिंग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के 28.1 ओवर में 62 रन पर आउट होने के बाद मेजबान टीम ने 332 रनों की बढ़त बना ली.

 

Trending news