ऑस्ट्रेलिया 1000 मैच जीतने वाला पहला देश बना, भारत को 122वीं बार हराया, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1488206

ऑस्ट्रेलिया 1000 मैच जीतने वाला पहला देश बना, भारत को 122वीं बार हराया, देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को सिडनी में खेले गए वनडे मैच में भारत को 34 रन से हराया. इसके साथ ही उसने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 

ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे मैच में 54 रन की पारी खेली. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने 2019 की जीत से शुरुआत करते हुए अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उसने शनिवार (12 जनवरी) को सिडनी में खेले गए वनडे मैच में भारत को 34 रन से हराया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया 1000 इंटरनेशनल मैच जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है, जिसने 800 से अधिक इंटरनेशनल मैच जीते हैं. इंग्लैंड की टीम 774 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. 

559 वीं बार जीता वनडे मुकाबला 
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. उसने अब तक 1853 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें 818 टेस्ट, 921 वनडे और 114 टी20 मैच शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 384 टेस्ट, 559 वनडे और 58 टी20 मैच जीते हैं. टेस्ट और वनडे में जीत के मामले में वह दुनिया में नंबर-1 है. टी20 मैच जीतने के मामले में वह चौथे नंबर पर है. उसने 114 में से 58 टी20 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने सबसे अधिक 89 टी20 मैच जीते हैं. सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के मामले में भारत (69) तीसरे और दक्षिण अफ्रीका (63) चौथे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें: मार्श, ख्वाजा, हैंड्सकॉम्ब की फिफ्टी और रिचर्डसन के 'चौके' ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

भारत को 122 वीं बार हराया 
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 244 मैच खेले गए हैं. इनमें से 122 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. जबकि, भारत ने 84 मैच जीते हैं. दोनों देशों ने एक मैच टाई खेला है, 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं और 11 मैच रद्द हो गए. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 234 बार इंग्लैंड को हराया है. इसके अलावा वेस्टइंडीज को 136, न्यूजीलैंड को 128, दक्षिण अफ्रीका को 111 और पाकिस्तान को 100 बार हरा चुका है. श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से 82 बार हार चुकी है. 
 

सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच जीतने वाले 10 देश
टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ रद्द
ऑस्ट्रेलिया 1851 1000 93 13 209 36
इंग्लैंड  1833 774 676 9 345 29
भारत 1595 711 614 11 216 43
पाकिस्तान 1462 702 571 11 159 19
वेस्टइंडीज 1434 608 606 14 175 31
द. अफ्रीका 1135 595 393 6 124 17
श्रीलंका  1219 522 567 6 86 38
न्यूजीलैंड 1294 486 589 11 165 43
जिम्बाब्वे 686 159 481 8 27 11
बांग्लादेश 552 157 370 0 16 9

 

28 टीमें खेल चुकी हैं इंटरनेशनल मैच 
विश्व क्रिकेट की बात करें तो अब तक सिर्फ 25 देश ही आईसीसी से टेस्ट, वनडे या टी20 क्रिकेट में से किसी ना किसी फॉर्मेट खेलने का दर्जा हासिल कर सके हैं. इनमें से 12 देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा हासिल है. बाकी 13 देशों को अलग-अलग समय पर वनडे खेलने का दर्जा मिलता रहा है, जो खराब प्रदर्शन के बाद वापस भी ले लिया जाता है. इन 25 देशों के अलावा आईसीसी XI, एशिया XI और अफ्रीका XI भी इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. 

Trending news