टिम पैन की ‘मेहरबानी’ से बच गया लारा का रिकॉर्ड, कप्तान ने ही छीना वॉर्नर से यह मौका, Troll हुए
topStories1hindi603511

टिम पैन की ‘मेहरबानी’ से बच गया लारा का रिकॉर्ड, कप्तान ने ही छीना वॉर्नर से यह मौका, Troll हुए

Australia vs Pakistan: 33 साल के डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 335 रन की नाबाद पारी खेली. 

टिम पैन की ‘मेहरबानी’ से बच गया लारा का रिकॉर्ड, कप्तान ने ही छीना वॉर्नर से यह मौका, Troll हुए

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ (Pakistan vs Australia) दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने एक ही झटके में डॉन ब्रैडमैन, मार्क टेलर, माइकल क्लार्क के रिकॉर्ड तोड़ डाले. उनके पास टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का सुनहरा मौका भी था. लेकिन कप्तान टिम पैन के एक निर्णय ने डेविड वार्नर (David Warner) के अरमानों पर पानी फेर दिया. इस निर्णय के बाद टिम पैन (Tim Paine) सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. उनके इस निर्णय को लेकर मजेदार मीम्स बनाए जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news