IPL 2020: बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. इस कारण अब इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी बदलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मार्च से अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) पहले 29 मार्च से शुरू होनी थी. बोर्ड के फैसले के बाद अब यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल से शुरू होगा. अगर आप यह सोच रहे हैं कि आईपीएल (IPL) की सिर्फ तारीख बदली है, तो गलती कर रहे हैं. टूर्नामेंट के आगे बढ़ने का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि इसका शेड्यूल बदलेगा. इसमें कई और बदलाव हो सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक निलंबित करने का फैसला किया है. यह फैसला कोरोना वायरस से बचाव के तहत लिया गया है.’ इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों ने साफ कर दिया था कि वे आईपीएल की इजाजत तभी देंगे, जब मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा की टीम पहली बार बनी रणजी चैंपियन, बंगाल के सपने चकनाचूर
शनिवार को हो सकता है बड़ा फैसला
बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को मीटिंग बुलाई है. इसमें आईपीएल के पदाधिकारी और टीमों के मालिक या पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में टूर्नामेंट को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा, ‘बीसीसीआई अपने सभी शेयरधारकों और आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित और संवेदनशील है. वह आईपीएल से जुड़े सभी लोगों के लिए जरूरी कदम उठा रहा है, ताकि मैच भी हो सकें और लोग स्वस्थ भी रहें.’
पहले मैच से होंगे विदेशी खिलाड़ी
आईपीएल अब 15 अप्रैल को शुरू होगा. इसका मतलब ये है कि अब इसमें विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे. भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों के लिए वीजा निलंबित कर रखा है. यानी, अगर 29 मार्च से आईपीएल मैच होते तो इसमें बहुत कम विदेशी खिलाड़ी ही हिस्सा ले पाते.
यह भी देखें: AUS vs NZ: कोरोना से डरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के क्रिकेटर; बदला जश्न का तरीका, देखें VIDEO
56 की बजाय सिर्फ 45 दिन का वक्त.
आईपीएल के पहले शेड्यूल के मुताबिक 57 दिन में 60 मैच होने थे. अब यह टूर्नामेंट 17 दिन बाद, यानी 15 अप्रैल को शुरू होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट का शेड्यूल बेहद व्यस्त होता है. इस कारण आईपीएल को मई से आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. यानी, टूर्नामेंट करीब 45 दिन में कराना होगा.
एक दिन में होंगे ज्यादा मैच
आईपीएल 2020 के पहले के कार्यक्रम में सिर्फ छह दिन ऐसे थे, जब दो-दो मैच होने थे. इसे डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबला भी कहा जाता है. टूर्नामेंट की प्रसारक कंपनी चाहती है कि एक दिन में एक ही मैच हो, ताकि उसे ज्यादा दर्शक मिल सकें. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टूर्नामेंट के दिन घटने का सीधा मतलब यह है कि अब ‘डबल हेडर’ मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अब करीब 15 दिन ऐसे हो सकते हैं, जब दो-दो मैच खेले जाएंगे.
तटस्थ स्थान में हो सकते हैं मैच
यह संभव है कि 15 अप्रैल के बाद भी कुछ राज्य सरकारों आईपीएल मैचों की इजाजत ना दें या सशर्त इजाजत दें. ऐसी स्थिति में बीसीसीआई तटस्थ मैदानों पर आईपीएल मैच करा सकती है. अभी तक दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों ने आईपीएल मैचों के आयोजन पर सख्ती दिखाई थी. की जरूरत होगी.