B'day Special: स्टाइल और साहसिक फैसलों से सबको फैन अपना बनाते रहे हैं संदीप पाटिल
topStories1hindi563702

B'day Special: स्टाइल और साहसिक फैसलों से सबको फैन अपना बनाते रहे हैं संदीप पाटिल

संदीप पाटिल के खेलने के साहिसक अंदाज और उनके साहसिक फैसलों ने लोगों को उनका मुरीद बना रखा है.

B'day Special: स्टाइल और साहसिक फैसलों से सबको फैन अपना बनाते रहे हैं संदीप पाटिल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर संदीप पाटिल (Sandeep Patil) रविवार को 63 साल के हो रहे हैं. एक बेहतरीन पिंच हिटर, मीडियम पेसर और शानदार फील्डर होने के अलावा संदीप टीम इंडिया के चयनकर्ता प्रमुख भी रह चुके हैं. क्रिकेट के अलावा एक पॉप सिंगर होने के साथ वे फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं. वे जहां भी गए अपनी स्टाइल और साहसिक फैसलों से लोगों को दिल भी जीतते गए. उनके फैसले दूसरे को कैसे लगेंगे उन्होंने कभी इस बात की परवाह नहीं की. यह बाद उनके जीवन के बाकी पहलुओं में भी दिखाई देते है.


लाइव टीवी

Trending news