सचिन तेंदुलकर या खुद को नहीं! इस दिग्गज को सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं लारा, बता दिया नाम
Advertisement
trendingNow12338527

सचिन तेंदुलकर या खुद को नहीं! इस दिग्गज को सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं लारा, बता दिया नाम

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने खेल के दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़े. बावजूद इसके लारा खुद को या सचिन को महान क्रिकेटर नहीं मानते.

सचिन तेंदुलकर या खुद को नहीं! इस दिग्गज को सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं लारा, बता दिया नाम

Brian Lara : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. अपने खेल के दिनों में इन दोनों दिग्गजों ने कई रिकॉर्ड तोड़े और उनमें से कई तो आज भी कायम हैं. सचिन तेंदुलकर टेस्ट (15921) और वनडे (18426) दोनों में आज भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, लारा के नाम टेस्ट (400) और फर्स्ट क्लास क्रिकेट (501) में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. इन सबके वाबजूद लारा खुद को या सचिन तेंदुलकर को नहीं, बल्कि एक अन्य क्रिकेटर को महान मानते हैं. उन्होंने उस नाम का खुलासा किया है.

लारा ने बताया नाम

लारा ने कहा कि टैलेंट के मामले में उनके पूर्व साथी कार्ल हूपर अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लारा ने अपनी नई बुक में इसका खुलासा किया. उन्होंने लिखा, 'कार्ल निश्चित रूप से उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें मैंने अब तक देखा है. मैं कहूंगा कि तेंदुलकर और मैं भी उस टैलेंट के करीब नहीं पहुंच सकते. कार्ल के करियर को खेलने से लेकर कप्तानी तक अलग करें तो उनके आंकड़े बहुत अलग हैं. कप्तान के तौर पर उनका औसत 50 के करीब था, इसलिए उन्होंने जिम्मेदारी का आनंद उठाया. यह दुखद है कि केवल कप्तान के तौर पर ही उन्होंने अपनी असली क्षमता को पूरा किया.'

विव रिचर्ड्स भी करते थे प्यार 

लारा ने यहां तक ​​कहा, 'वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, हूपर को उनसे ज्यादा प्यार करते थे. हालांकि, वह नहीं चाहते थे कि कोई भी उनसे बेहतर हो. यह कहना जरूरी है कि विव रिचर्ड्स कभी किसी व्यक्ति पर रोए नहीं, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि वह उनके जैसा महान बने. उनकी कठोरता ही उनका व्यक्तित्व था, लेकिन वह कभी नहीं चाहते थे कि आप अच्छा प्रदर्शन न करें. वह ऐसे ही थे और देखिए, विव कार्ल से प्यार करते थे. मुझसे कहीं ज्यादा, यह पक्का है.'

लारा ने की थी भविष्यवाणी

लारा ने हाल ही में अपने 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इसे तोड़ सकते हैं. इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों का भी नाम उन्होंने लिया था. लारा ने कहा, 'मेरे समय में ऐसे खिलाड़ी थे जो चुनौती देते थे या कम से कम 300 का आंकड़ा पार करते थे - वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, इंजमाम-उल-हक, सनथ जयसूर्या. वे काफी आक्रामक खिलाड़ी थे. आज आपके पास कितने आक्रामक खिलाड़ी हैं? खासकर इंग्लैंड की टीम में. जैक क्रॉली और हैरी ब्रुक. शायद भारतीय टीम में? यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल.'

Trending news