आयरलैंड और वेस्टइंडीज (Ireland vs West Indies) के बीच 8 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी, लेकिन आयरिश टीम के 2 अहम क्रिकेर्स को कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव आने से टेंशन बढ़ गई है.
Trending Photos
फ्लोरिडा: आयरलैंड (Ireland) के क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव पाए गए हैं. आयरिश टीम के जमैका (Jamaica) रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों को फ्लोरिडा (Florida) में क्वारंटीन (Quarantine) किया गया है. क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने इस खबर को कंफर्म किया.
हालांकि आयरलैंड (Ireland) के क्रिकेटर जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) पहले कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) में पॉजिटिव पाए गए थे. वो अब पूरी तरह से ठीक हैं और अब टीम के साथ जमैका (Jamaica) जाने के लिए तैयार हैं.
आयरलैंड को आठ से 16 जनवरी के बीच जमैका (Jamaica) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है. कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) 9 जनवरी को टीम में शामिल होंगे. इससे पहले आयरिश कैंप में कोरोना टेस्ट के दौरान निकले मामलों की वजह से यूएसए और आयरलैंड (USA vs Ireland) के बीच वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी.
: TOUR UPDATE
Two Irish players have tested positive for COVID-19. George Dockrell has been cleared to travel after returning a false positive.
Read more: https://t.co/9Zi2ggErqX#BackingGreen pic.twitter.com/AsKO4SFAlQ
— Cricket Ireland (@cricketireland) December 30, 2021
यूएसए और आयरलैंड (USA vs Ireland) के बीच 26 दिसंबर को होने वाला पहला वनडे मैच की शुरुआत से पहले यूएसए टीम के खिलाड़ी और मैच की अंपायरिंग टीम कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाई गई थी. बाकी 2 वनडे मैचेज को भी आयरिश स्टाफ के 2 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के चलते रद्द कर दिया गया था.
: SERIES CANCELLED
Regrettably the scheduled ODI series between Ireland Men and USA Men has been cancelled.
Read more: https://t.co/msQWLHHluh#BackingGreen pic.twitter.com/oeTpzcNeBu
— Cricket Ireland (@cricketireland) December 28, 2021