World Cup Countdown: बस 100 का इंतजार, जानिए किसने लगाए सबसे ज्यादा और तेज शतक
Advertisement
trendingNow1499918

World Cup Countdown: बस 100 का इंतजार, जानिए किसने लगाए सबसे ज्यादा और तेज शतक

विश्व कप की शुरुआत 30 मई को होनी है. यह वनडे क्रिकेट का 12वां विश्वकप है, जिसकी मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है. 

विश्व कप में सबसे अधिक छह शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप का इंतजार अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. अब क्रिकेट के इस महाकुंभ में सिर्फ 100 दिन बाकी हैं. भारत समेत सभी टीमें इस विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीमों को लगभग अंतिम रूप दे चुकी हैं. हर टीम में एक-दो स्थानों को छोड़कर हर स्थान के खिलाड़ी तय हैं. इन टीमों की मौजूदा फॉर्म, रिकॉर्ड और रैंकिंग को देखें तो इंग्लैंड कप जीतने का सबसे तगड़ा दावेदार है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि इंग्लैंड के बाद भारत यह कप जीतने का दूसरा सबसे बड़ा दावेदार है. 

आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) 30 मई से इंग्लैंड में होना है. चूंकि विश्व कप में अब सिर्फ 100 दिन बाकी (World Cup Countdown) हैं. इसलिए हम यहां आपको विश्व कप के शतकों से जुड़े 10 दिलचस्प आंकड़े ही बता रहे हैं. विश्व कप में अब तक 165 शतक लग चुके हैं. सबसे अधिक 26 शतक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने लगाए हैं. भारतीय टीम 25 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है. 

1. विश्व कप में सबसे अधिक शतक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लगाए हैं. उनके नाम छह शतक दर्ज हैं. कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग 5-5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 

2. विश्व कप में पहला शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस (Dennis Amiss) ने लगाया था. उन्होंने सात जून 1975 को भारतीय टीम के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी. 

3. भारत के लिए विश्व कप में पहला शतक लगाने का श्रेय ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के नाम है. उन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद पर 175 रन बनाए थे. 

4. सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओब्रायन (vs इंग्लैंड, 50 गेंद) के नाम है. सबसे तेज दोहरा शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (vs जिम्बाब्वे, 138 गेंद) के नाम है. 

5. दुनिया के 6 बल्लेबाज वर्ल्ड कप फाइनल में शतक बना चुके हैं. ये क्रिकेटर क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स, अरविंद डिसिल्वा, रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, महेला जयवर्धने हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: भारत करेगा पाकिस्तान का बायकॉट? ऑस्ट्रेलिया और विंडीज कर चुके हैं ऐसा

 

6. 1999 के विश्व कप में कुल 11 शतक बने थे. इनमें से पांच शतक भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए थे. इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक दो शतक राहुल द्रविड़ ने बनाए थे. 

7. विश्व कप की सबसे बड़ी पारी न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के नाम है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर 237 रन की पारी खेली थी. 

8. विश्व कप का 100वां शतक लगाने का श्रेय मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के नाम है. उन्होंने 2007 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे. यह विश्व कप का 100वां शतक भी था. 

9. एक विश्व कप में सबसे अधिक 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) के नाम है. उन्होंने 2015 के विश्व कप में 4 शतक बनाए थे. सौरव गांगुली भी 2003 में 3 शतक लगा चुके हैं. 

10. भारत के बल्लेबाजों ने 11 में से 8 विश्व कप में शतक लगाए हैं. लेकिन 1975, 1979 और 1992 में कोई भी भारतीय 100 की रनसंख्या नहीं छू सका था. 

Trending news