IPL 2019: पत्नी साक्षी के साथ जमीन पर ही सो गए धोनी, फैंस बोले- कितनी बार दिल जीतोगे
Advertisement
trendingNow1514934

IPL 2019: पत्नी साक्षी के साथ जमीन पर ही सो गए धोनी, फैंस बोले- कितनी बार दिल जीतोगे

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम का अगला मुकाबला राजस्थान से होना है.

पत्नी साक्षी के साथ एयरपोर्ट के फ्लोर पर आराम करते हुए महेंद्र सिंह धोनी. (फोटो साभार: Instagram/Mahi7781)

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद धोनी एंड कंपनी बुधवार (10 मार्च) को अलसुबह चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची. यहां से टीम को जयपुर रवाना होना था, लेकिन खिलाड़ी तय वक्त से काफी देर पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए, जहां टीम के कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ जमीन पर ही सो गए.

महेंद्र सिंह धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी एक तस्वीर में धोनी और साक्षी को एक बैग पर सिर रखकर सोते हुए देखा जा सकता है. धोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ''आईपीएल टाइमिंग के आदी होने के बाद अगर सुबह की फ्लाइट हो तो यही होता है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

After getting used to IPL timing this is what happens if u have a morning flight

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले माही की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हजारों प्रशंसक धोनी को जमीन से जुड़ा बताकर उनके तरीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि आपकी वजह से ही मैं क्रिकेट देखता हूं. वहीं, एक ने उनको 'Humble Singh Dhoni' नाम तक दे डाला है. इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा है, 'सर, एक ही तो दिल है...कितनी बार जीतोगे'

IPL 2019: स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाती दिखीं साक्षी और जीवा, आप भी देखिए VIDEO
बता दें कि इंडियन टीम20 लीग आईपीएल का 25वां मैच धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 11 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. इससे पहले मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले आंद्रे रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा. इस लक्ष्य को चेन्नई ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Trending news